Share Market Strong
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज बुधवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार बढ़त में है। स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 350 अंक बढ़कर 57,720 पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 95 अंक ऊपर 17,180 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 28 शेयर बढ़त में हैं और सिर्फ दो शेयर्स ही लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बढ़ने वाले शेयरों में मुख्यत: एशियन पेंट्स, ऌउछ टेक, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक 1-1% ऊपर हैं, वहीं इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, विप्रो, बजाज फिनसर्व और टेक महिंद्रा भी हरे निशान में है। इससे पहले सेंसेक्स आज 331 अंक ऊपर 57,751 पर खुला था और इसने दिन में 57,831 का ऊपरी और 57,688 का निचला स्तर बनाया।
वहीं निफ्टी भी बढ़त के साथ 17,177 पर खुला था। निफ्टी के 50 में से 45 शेयर्स बढ़त में हैं। आज फार्मा एपीआई मैन्यूफैक्चरर्स कंपनी सुप्रिया लाइफसाइंस के शेयरों की भी बाजार में मजबूत लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर 55.11 फीसदी की उछाल के साथ 425 के आसपास पर ट्रेड कर रहे हैं। जबकि इसका इश्यू प्राइस 274 रुपये प्रति शेयर थे।
Also Read : PM Modi Mandi Visit: पीएम मोदी ने हिमाचलवासियों को दी 11,000 करोड़ की हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट की सौगात