Friday, November 15, 2024
Friday, November 15, 2024
HomeBusinessAir India को कर्ज देने के लिए बैंकों ने रखा 35000 करोड़...

Air India को कर्ज देने के लिए बैंकों ने रखा 35000 करोड़ का लोन देने का प्रस्ताव

- Advertisement -

Air India Loan

इंडिय न्यूज, नई दिल्ली:
एयर इंडिया को कर्ज देने वाले बैकों ने टाटा ग्रुप की Talace को 35,000 करोड़ रुपए का लोन देने का प्रस्ताव दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये बैंक Talace को 4.25 फीसदी वेटेड एयरवेज यील्ड पर कर्ज देंगे। बताया गया है कि Talace ने इसके पहले एयरइंडिया के वर्तमान कर्ज दाताओं से 23000 करोड़ रुपये के एक साल के जनरल पर्पज लोन के लिए बिड आमंत्रित किए थे।

सरकार ने इसी साल एअर इंडिया की नीलामी की थी जिसमें टाटा ग्रुप ने 18000 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाई थी। यह बिजनेस डील इस साल की सबसे बड़ी डील्स में से एक है। नए साल 2022 के पहले ही महीने में एअर इंडिया पूरी तरह से टाटा ग्रुप के नियंत्रण में आ जाएगी।

ये बैंक दे रहे कर्ज

बता दें कि एयरइंडिया को कर्ज देने वाले इन बैंकों में Bank of India (SBI), Bank of Baroda, Punjab National Bank और Union Bank of India के नाम शामिल हैं। इन बैंकों ने 12,000 करोड़ रुपए से 3,000 करोड़ रुपए तक के कर्ज को मंजूरी दी है।

एअर इंडिया के सामने कर्ज का प्रस्ताव रखने वाले इन बैंकों के एक प्रतिनिधि ने कहा कि यह एक काफी उत्साहजनक रिस्पॉन्स है। प्रस्तावित लोन अनरेटेड और अनसिक्योर्ड है और इसकी ब्याज दर भी सॉवरेन दरों के बहुत करीब है। हालांकि इस बात की जानकारी अभी एअर इंडिया की ओर से आफिशियली नहीं दी गई है।

Also Read : New Rules Of IPO आईपीओ से संबंधित नियमों में सेबी ने किए बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा असर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR