Friday, November 15, 2024
Friday, November 15, 2024
HomeBusinessIDFC First Bank में आईडीएफसी के होगा मर्जर, बोर्ड ने दी मंजूरी,...

IDFC First Bank में आईडीएफसी के होगा मर्जर, बोर्ड ने दी मंजूरी, आईडीएफसी का शेयर 10 प्रतिशत उछला

- Advertisement -

IDFC First Bank

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IDFC First Bank के बोर्ड ने आईडीएफसी (इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी) लिमिटेड और आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (प्रमोटर ग्रुप) के विलय को मंजूरी दे दी है। इस बात की जानकारी कंपनी ने गुरुवार 30 दिसम्बर को एक्सचेंज को दी।

बैंक के बोर्ड ने यह व्यक्त किया है कि यह उपरोक्त विलयन के पक्ष में, संबंधित संस्थाओं के बोर्ड के निदेशक, शेयरधारक, लेनदार, वैधानिक और नियामक अनुमोदन के अधीन है।

कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार 30 दिसंबर को बैंक के बोर्ड आॅफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई थी जिसमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में IDFC और IDFC Financial Holding के विलय के प्रस्ताव पर विचार किया गया और बोर्ड इस प्रस्ताव से सहमत है।

बोर्ड की ओर से इस विलय के लिए एक कमेटी को अधिकृत कर गठन किया गया है। प्रस्तावित विलय के लिए शर्तें तय करने के लिए कैपिटल रेज व कॉरपोरेट रिस्ट्रक्चिरिंग कमेटी गठित किया गया है। इसमें योजना को पूरा करना, वैल्यूएशन, सलाहकार को काम पर रखना इत्यादि शामिल है।

10 प्रतिशत उछला शेयर

इस खबर के बाद आज IDFC के शेयर में 10 प्रतिशत का उछाल आया है। आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 55.70 रुपए पर बंद हुआ था और इसने 63 रुपए का उच्चतम लेवल टच किया है। फिलहाल ये शेयर 60.50 के आसपास है।

बता दें कि प्रमोटर के रूप में IDFC का 5 साल का लॉक-इन पीरियड समाप्त हो चुका है और इसने दो कंपनियों के बीच रिवर्स मर्जर का रास्ता तैयार किया। इसलिए रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने जुलाई 2021 में आईडीएफसी लिमिटेड को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के प्रमोटर के रूप में बाहर निकलने की मंजूरी दी थी।

Also Read : New Rules Of IPO आईपीओ से संबंधित नियमों में सेबी ने किए बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा असर

Also Read : Share Market Update साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 58000 के पार

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR