इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Unauthorised Vendors: चलती ट्रेन में अवैध रूप से खाने पीने व अन्य चीजों को बेच रहे लोगों पर भारतीय रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है। अब से अवैध वेंडर ट्रेनों के अंदर कोई भी सामान यात्रियों को नहीं बेच सकेंगे। रेलवे ने इन अवैध वेंडर को रोकने के लिए इसकी जिम्मेदारी भारतीय रेलवे की फोर्स आरपीएफ और जीआरपी सौंपी है। अब से ट्रेनों के अंदर यात्रियों खाने पीने की चीजें वैध वेंडरों से ही प्राप्त होगीं। भारतीय रेलवे ने इस संदर्भ में पिछले दिनों के एक सर्कुलर जारी किया है।
अवैध वेंडरों पर रेलवे फोर्स रखे नजर Unauthorised Vendors
भारतीय रेलवे ट्रेनों के अंदर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों एक सर्कुलर जारी किया था। यह सर्कुलर में चलती ट्रेनों में अवैध वेडरों द्वारा सामान बेचे जाने का था। इस सर्कुलर के माध्यम से रेलवे ने आरपीएफ विभाग और रेलवे सुरक्षा बल को यह जिम्मेदारी सौंपी थी कि ट्रेनों में अवैध रूप से सामान बेच रहे वेडरों पर नजर रखे और पकड़ने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। इसके अलावा इन वेडरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करे। इस पर रेलवे बोर्ड का कहना है कि जो भी वैध वेंडर हों, उन्हें ऐ विशेष आइडेंटिटी कार्ड दिया जाए।
वैध वेंडर के लिए जारी होंगे नए आइडेंटिटी कार्ड Unauthorised Vendors
रेलवे द्वारा जारी सर्कुलर में बताया कि ट्रेनों में चलने वाले वैध वेंडरों को अब नया आइडेंटिटी कार्ड जारी किया जाएगा। यह नए जोनल रेलवे की ओर से जारी किये जाएंगे। इन कार्डों पर यह वेंडरों का नाम और कार्ड की ट्रेने की वैधिता के साथ वैलिडिटी पीरियड लिखी होगी।
यात्रियों को रेलवे ने चेताया Unauthorised Vendors
इस पर भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को चेताया कि वह कोई सामान कर चली ट्रेन में खरीदते हैं तो वह वैध वेंडरों से ही लें। अवैध वेंडरों से कुछ न खरीदें। अवैध वेंडर ही ट्रेन में असामाजिक तत्वों से मिले हो सकते हैं। वहीं, रेलवे के जानकार कहते हैं कि ट्रेनों में चलने वाले अवैध वेंडर भले ही रेलवे को पैसा नहीं देते हों, लेकिन उनसे जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी खूब वसूली करते हैं।
Also Read : Share Market Update साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 58000 के पार
Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह