Meeting of GST Council
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
GST परिषद की 46वीं बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में खत्म हो चुकी है। बैठक में टेक्सटाइल पर टैक्स बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया गया है। हालांकि बैठक के परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दोपहर 3 बजे दी जाएगी।
लेकिन इससे पहले हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि GST काउंसिल ने टेक्सटाइल पर GST रेट में बढ़ोतरी (5% से 12%) करने के फैसले को फिलहाल टाल दिया है। जीएसटी परिषद ने कपड़ों पर जीएसटी की दर में वृद्धि 5% से 12% तक करने को स्थगित करने का निर्णय लिया है। काउंसिल फरवरी 2022 में अपनी अगली बैठक में इस मामले की समीक्षा करेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोपहर 3 बजे मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बैठक में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी देंगी। इसमें आईटीआर भरने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने पर भी निर्णय संभव है।
बता दें कि जीएसटी काउंसिल की पिछली बैठक में एक हजार से नीचे के रेडीमेड कपड़े और जूते पर टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया गया था। ऐसे में टेक्सटाइल इंडस्ट्री को उम्मीद है कि यह फैसला वापस हो जाएं।
Also Read : Share Market Update साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 58000 के पार
Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह