Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessDeadlineLast Date Of Itr Filing आईटीआर रिटर्न फाइन करने की आज ही...

DeadlineLast Date Of Itr Filing आईटीआर रिटर्न फाइन करने की आज ही लास्ट डेट, नहीं बढ़ेगी कोई तिथि: रेवेन्यू सेक्रेटरी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

DeadlineLast Date Of Itr Filing: अगर इस समय तक आपने अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) यानी आईटीआर फाइल नहीं किया है तो कर लीजिए। नए साल की नई तारीख का इंतजार मत करिए क्योंकि आज रात 12 बजे के बाद अपना इन वित्त वर्ष का आईटीआर दाखिल नहीं कर पाएंगे और न ही कोई कोई आगे इसके लिए तीथि की बढ़ने की योजना है।

रेवेन्यू सेक्रेटरी तरूण बजाज  शुक्रवार को बताया कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 को खत्म हो रही है। आईटीआर फाइल करने को लेकर सरकार कोई भी नई तिथि की घोषणा नहीं करने वाली है। यही इसकी आखिरी तिथि है।

हालांकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि केंद्र सरकार आईटीआर फाइल करने की डेट को आगे और बढ़ सकती है।

रात तक 20 से 22 लाख आईटीआर फाइल होने की उम्मीद DeadlineLast Date Of Itr Filing

शुक्रवार को जीएसटी काउसिंल की 46वीं बैठक खत्म होने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में रेवेन्यू सेक्रेटरी तरूण बजाज ने आईटीआर फाइलिंग की डेट को साफ करते हुए कहा आईटीआर फाइलिंग की आखिरी तारीख आज है  और उसको आगे बढ़ने की कोई भी मंशा नहीं है। बजाज ने लोगों द्वारा भरे गए आईटीआर रिटर्न की जानकारी देते हुए कहा कि  31 दिसंबर शामं 3 बजे तक 5.62 करोड़ रिटर्न फाइल हो चुके हैं। अकेले शुक्रवार को 20 लाख रिटर्न फाइल किए गए हैं। आगे ऐसे अनुमान लगाया जा रहा है कि आज आखिरी दिन रात 12 बजे तक 20 से लेकर 22 लाख रिटर्न फाइल करने के का अनुमान है।

Also Read : Share Market Update साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 58000 के पार

Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR