Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeIndia NewsCorona Cases Increas कोरोना में वृद्धि: 24 घंटों के अंदर भारत में...

Corona Cases Increas कोरोना में वृद्धि: 24 घंटों के अंदर भारत में 16 हजार से ज्यादा लोग आए कोरोना की चपेट में, एक बार फिर से बढ़े मामले

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Corona Cases Increas : काफी समय बाद देश में नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमितों की बढ़ती संख्या की वजह से कोरोना के मामलों में फिर तेजी से वृद्धि होने लगी है। देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमित के 16, 764 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में इतने मामले आने से यह साफ पता चल रहा है कि देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस प्रकोप बढ़ने लगा है। हालांकि यह थोड़ी राहत वाली बात है कि पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना से 220 लोगों की ही मौत हुए है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 16 हजार के अधिक कोरोना का नए केस आने के साथ ही अब इसकी संख्या बढ़कर 3,48,38,804 हो गई है। वहीं, इस अवधि में 200 से अधिक लोगों की मौतों के बाद यह आंकड़ा 4,81,080 पर पहुंच गया है।

Omicron In India देश में 1270 हुई ओमिक्रान केसों की संख्या, 68 प्रतिशत केस महाराष्ट्र और दिल्ली में

इसके अलावा, अगर लोगों की इस महामारी से स्वस्थ्य होने की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 7,585 मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ यह आंकड़ा अब राष्ट्रीय स्तर पर 3,42,66,363 हो गया है। वही, इस अवधि में सक्रिय मामले 8,959 बढ़कर 91,361 हो गये। वहीं, गुरुवार को देश में 66 लाख 65 हजार 290 कोविड टीके लगाये गये और इसके साथ ही कुल टीकाकरण एक अरब 44 करोड़ 54 लाख 16 हजार 714 हो गया है।

देश में मौत हुई 1 फीसदी से ज्यादा Corona Cases Increas

वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना से होने वाली मौतों में भी इजाफा हुआ है। इसी के साथ वर्तमान में देश में कोरोना की मृत्यु दर 1.38 फीसदी हो गई है,जबकि देश में रिकवरी दर 98.36 फीसदी पर टिकी है। इसके अलावा सक्रिय मामलों की दर 0.26 फीसदी है।

24 घंटों में सबसे ज्यादा मौतें केरल में Corona Cases Increas

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा कोरोना से 164 मौतें केरल राज्य में हुई हैं। इन मौतों के साथ यह संख्या बढ़कर 47,441 हो गई है। वहीं, यहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 620 घटकर 20,525 हो गये हैं,जबकि पिछले 24 घंटों में 2,879 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 51,76,535 हो गयी है।

महाराष्ट्र में स्थिति Corona Cases Increas

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 4,333 सक्रिय मामले सामने आए हैं। इतनी बड़ी संख्या में सक्रिय मामले आने के बाद यह संख्या 21,906 पर पहुंच गई है। इसके अलावा 24 घंटे में 22 लोगों कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई है,जबकि 1,013 लोगों कोरोनामुक्त हुए हैं। मरने वालों की संख्या महाराष्ट्र में अब तक 1,41,518 हो गई है। वहीं, 65,07,330 लोग अब तक कोरोना महामारी से मुक्त हो चुके हैं।

Also Read : Share Market Update साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 58000 के पार

Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR