Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessPrime Minister kisan Samman Nidhi पीएम मोदी नए वर्ष के दिन देंगे...

Prime Minister kisan Samman Nidhi पीएम मोदी नए वर्ष के दिन देंगे किसानों को तोहफा, कल करेंगे जारी पीएम किसान निधि सम्मान

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Prime Minister kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल के पहले दिन शनिवार को देश भर के लाभार्थी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना तहत मिलने वाली 10वीं किस्त को जारी करेंगी। इसके अलावा पीएम मोदी किसान उत्पादक संगठनों को शेयर पूंजी के लिए अनुदान की राशि भी हस्तांतरित करेंगे। पीएम मोदी शनिवार को दोपहर साढ़े बारह बजे वीडियो क्रॉंफ्रेसिंग के जरिये लाभार्थी किसानों के साथ संवाद भी करेंगे। यह जानकारी नए साल की पूर्व संध्या पर कृषि एंव किसान कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट करे जरिए दी है।

शुक्रवार को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से ट्वीटर हैंडल एग्रीकल्चर इंडिया पर दिए गए एक बयान में देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी शनिवार को दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 10वीं किस्त तथा किसान उत्पादक संगठनों को इक्विटी ग्रांट की राशि हस्तांतरित करेंगे

1 लाख से अधिक किसान होंगे लाभान्वित Prime Minister kisan Samman Nidhi

मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री मोदी 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की ‘सम्मान राशि और किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ रुपये से अधिक की शेयर पूंजी अनुदान का हस्तांरण करेंगे।
इस अनुदान से 1.20 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा।

किसानों को एक वर्ष में मिलती है 6 हजार की सहायता Prime Minister kisan Samman Nidhi

पीएम किसान योजना के तहत देश भर के लाभार्थी किसानों को एक वर्ष में कुल 6 हजार रुपए की राशि उनके खाते में तीन-तीन बार में हस्तांतरित की जाती है। हालांकि इस योजना के तहत किसानों को 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक की नकद सहायता उनके खातों में सीधे हस्तांतरित की जा चुकी है।

Also Read : Share Market Update साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 58000 के पार

Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR