Saturday, January 25, 2025
Saturday, January 25, 2025
HomeKaam ki BaatPF Account Check in these Ways पीएफ अकाउंट में ब्याज का पैसा...

PF Account Check in these Ways पीएफ अकाउंट में ब्याज का पैसा आया या नहीं, इन 4 तरीकों से जानें

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

PF Account Check in these Ways : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वित्त वर्ष 2020-21 का ब्याज सब्सक्राइबर्स के खाते में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है।

ईपीएफओ को 8.50% की दर से पीएफ पर ब्याज देना है। आप भी चेक कर लें कि आपके पीएफ अकाउंट में सरकार की तरफ से पैसा आया है या नहीं। आप इन 4 तरीकों का इस्तेमाल करके अपना अकाउंट चेक कर सकते हैं।

एसएमएस के जरिए (PF Account Check in these Ways)

SMS

एसएमएस के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज में EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर मैसेज करें।

यहां ENG उन पहले 3 करैक्टर के बारे में पूछता है कि किस भाषा में आप जानकारी चाहते हैं। मैसेज की सुविधा इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषाओं में उपलब्ध है।

मैसेज के जरिए ईपीएफओ बैलेंस जानने के लिए आपका मोबाइल नंबर यूएएन के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है।

मिस्ड कॉल (PF Account Check in these Ways)

Missed Call

मिस्ड कॉल के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर यूएएन से रजिस्टर्ड होना जरूरी है। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर पीएफ बैलेंस जान सकते हैं।

मिस्ड कॉल देने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर पीएफ का एक मैसेज आएगा जिससे आपको पीएफ बैलेंस का पता चलेगा।

उमंग एप (PF Account Check in these Ways)

Umang App

  • अपना उमंग एप खोलकर ईपीएफओ पर क्लिक करें।
  • आपको एक अन्य पेज पर एम्पलॉयी-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करना होगा।
  • यहां व्यू पासबुक पर क्लिक करें। अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें।
  • ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
  • इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

वेबसाइट पर (PF Account Check in these Ways)

Website

  • आॅनलाइन अपना बैलेंस देखने के लिए पीएफ पासबुक पोर्टल https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर विजिट करें।
  • इस पोर्टल पर अपने यूएएन और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करें।
  • इसमें Download/View Passbook पर क्लिक करें और फिर आपके सामने पासबुक खुलेगा जिसमें बैलेंस देख सकते हैं।

Also Read : Fall In Stock Market अच्छी शुरूआत के बाद शाम को शेयर बाजार में दिखी गिरावट, सेंसेक्स 58,340 व निफ्टी 88 पर हुआ बंद

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR