Friday, November 15, 2024
Friday, November 15, 2024
HomeTop NewsStampede माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़, 12 की मौत, 20...

Stampede माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़, 12 की मौत, 20 घायल

- Advertisement -

Stampede Mata Vaishno Devi

इंडिया न्यूज, कटरा:
नए साल के पहले दिन जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर से दुखद समाचार है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए यहां पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी थीं। लेकिन देर रात करीब 2.30 बजे अचानक भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

इस भगदड़ के कारण 12 लोगों की दुखद मौत हो गई जबकि 20 घायल बताए जा रहे हैं। कटरा के सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक मेडिकल अफसर ने हादसे में 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। घायलों को स्थानीय नारायण अस्पताल ले जाया जा रहा है।

हताहतों में जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, पंजाब व हरियाणा के लोग

पुलिस के अनुसार कल रात दो से तीन बजे के बीच यह हादसा हुआ, जिसके बाद यात्रा रोक दी गई। कई श्रद्धालु घर लौटने लगे हैं। राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और 13 घायल हैं।

दिलबाग सिंह ने कहा, हादसा अलसुबह पौने तीन बजे हुआ। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार किसी बात पर लोगों के बीच बहस हुई और उन्होंने एक-दूसरे को धक्का दिया। इसके कारण भगदड़ मची। (Jammu Kashmir News)

पीएम ने हताहतों के प्रति जताई गहरी संवेदना (Jammu Kashmir News)

pm

हादसे में मारे गए लोगो के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ ही हताहतों के परिजनों से दुख की इस घड़ी में सरकार की तरफ से सहयोग का आश्वासन दिया है। पीएम ने इस दौरान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की।

Also Read : Share Market Update साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 58000 के पार

Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR