- FPO के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उन लोगों को असली पहचान अब मिली है जिन्हों ने देश के निर्माण में अपना जीवन लगा दिया
- मोदी ने कहा देश के छोटे किसानों को संगठित रूप देने में बड़ी भूमिका निभा रहा है FPO’s
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए वर्ष के शुभ अवसर पर देश करोड़़ो किसानों को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने शानिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किश्त जारी की है। जारी हुए 10वीं किश्त 10.09 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में ट्रांसफर की। पीएम किसान सम्मान निधि PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में 20,946 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इस अवसर पर पीएम मोदी किसानी उत्पादक संगठन (FPO) से जुड़े लोगों से भी बातचीत की।
वैष्णों देवी हादस पर मोदी ने जताया दुख Kisan Samman Nidhi
पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजिक हुए किसानी उत्पादक संगठन (fpo) के कार्यक्रम के दौरान माता वैष्णों देवी परिसर पर नए वर्ष पर दर्शन के दौरान मची भगदड़ पर कुछ लोगों की मौतें और कुछ लोगों के घायल के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की। मोदी ने कहा कि मैं माता वैष्णो देवी परिसर में हुए दुखद हादसे पर शोक व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने भगदड़ में, अपनों को खोया है और जो लोग घायल हुए हैं। मेरी संवेदनाएं उनके साथ है। आगे उन्होंने कहा कि कितने ही लोग देश के लिए अपना जीवन खपा रहे हैं, देश को बना रहे हैं। ये काम पहले भी करते थे, लेकिन इन्हें पहचान देने का काम अभी हुआ है। हर भारतीय की शक्ति आज सामूहिक रूप में परिवर्तित होकर देश के विकास को नई गति और नई ऊर्जा दे रही है।
रिकॉर्ड विदेशी निवेश आया Kisan Samman Nidhi
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी अर्थव्यवस्था की विकास दर 8% से भी ज्यादा है। भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश आया है। हमारा विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है। GST कलेक्शन में भी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हुए हैं। निर्यात और विशेषकर कृषि के मामले में भी हमने नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। पीएम ने कहा कि देश के छोटे किसानों के बढ़ते हुए सामर्थ्य को संगठित रूप देने में हमारे किसान उत्पाद संगठनों FPO’s की बड़ी भूमिका है।
10 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित Kisan Samman Nidhi
मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री मोदी 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की ‘सम्मान राशि और किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ रुपये से अधिक की शेयर पूंजी अनुदान का हस्तांरण करेंगे। इस अनुदान से 1.20 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा।
केंद्र देते ही एक साल में 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता Kisan Samman Nidhi
पीएम किसान योजना के तहत देश भर के लाभार्थी किसानों को एक वर्ष में कुल 6 हजार रुपए की राशि उनके खाते में तीन-तीन बार में हस्तांतरित की जाती है। हालांकि इस योजना के तहत किसानों को 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक की नकद सहायता उनके खातों में सीधे हस्तांतरित की जा चुकी है।
ऐसे चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस Kisan Samman Nidhi
पीएम मोदी ने आज किसान सम्मान निधि लाभार्थी किसानों के खातें मे डाल दी है। अगर आप इस योजना के लाभार्थी किसान हैं तो आप घर बैठे अपनी किश्त की जानकारी हासिल कर सकते हैं कि आपके किसान सम्मान निधि की 10वीं किश्त आई है या नहीं। आईये बताते हैं कि कैसे चेक करें अपनी किश्त की जानकारी।
- सबसे पहले लाभार्थी PM किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाए
- उसके बाद होम पेज पर फार्मर्स कॉर्नर में बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें।
- फिर यहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर डाले। करें।
- उसके बाद गेट डेटा पर क्लिक करें और क्लिक करते ही आपकी जानकारी सामने आ जाएगी।
- फिर आप अपनी किस्त का स्टेटस देख सकते हैं।
Also Read : Share Market Update साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 58000 के पार
Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह