Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeIndia NewsDelhi Assembly Session विधानसभा में जनता के मुद्दों पर सरकार से मांगा...

Delhi Assembly Session विधानसभा में जनता के मुद्दों पर सरकार से मांगा जाएगा जवाब: नेता प्रतिपक्ष

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में सोमवार से दो दिवसीय सत्र शुरु होने जा रहा है। विधानसभा सत्र में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को कई मुद्दों पर घेरने के लिए विपक्षीय दल भाजपा ने शनिवार को विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में भाजपा की विधायक दल की एक बैठक हुई।

भाजपा के विधायक दल की बैठक पांच मुद्दों पर दिल्ली सरकार को घेरने की योजना बनाई गई। भाजपा के विधायक इन्हीं पांच मुद्दों पर सरकार से सदन के अंदर जबाव मांगेगे और जबाव नहीं देने पर सरकार का घेराव भी करेंगे।

भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद बैठक के अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि जनता इन पांच मुद्दों पर जवाब चाहती है और सरकार को विधानसभा में इन मुद्दों पर चर्चा से भागने नहीं दिया जाएगा।

गंभीर समस्याओं से केजरीवाल सरकार चर्चा से भागती है Delhi Assembly Session

बिधूड़ी ने बताया कि विधानसभा में जिन मुद्दों पर चर्चा का नोटिस दिया गया है उनमें कोरोना के बढ़ते मामले, नई शराब नीति, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मोहल्ला क्लीनिकों में गलत दवा से बच्चों की मौत और दिल्ली के किसानों के साथ हुई वादाखिलाफी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi government: जनता को मुफ्त राशन देने वाली नैतिक जिम्मेदारी के उलट केजरीवाल कर रहें गुमराह: बिधूड़ी

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार जनता की गंभीर समस्याओं पर विधानसभा में चर्चा से भागती है, क्योंकि उसके पास इनका जवाब नहीं है। हालांकि इस बार भाजपा विधायक इस दो दिवीसय सत्र में पुरजोर तरीके से मुद्दे उठाएंगे ताकि सरकार को जवाब देने के लिए मजबूर किया जा सके।

जरूरत पड़ने पर बढ़े सदन का सत्र Delhi Assembly Session

बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले एकाएक बढ़ते जा रहे हैं और सरकारी मशीनरी अभी तक हरकत में नहीं आई। सरकार ने बंदिशें तो लागू कर दीं लेकिन जनता के लिए विकल्प का इंतजाम नहीं किया।

नई शराब नीति से दिल्ली की गली-गली में शराब की दुकानें खोली जा रही हैं। मोहल्ला क्लीनिकों की दुर्दशा के हाल पर भी सरकार की जवाबदेही बनती है और किसानों के साथ किए वादों को पूरा करने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। इन्ही सभी मुद्दों पर भाजपा सरकार के सदन में जबाव चाहती है।

उन्होंने कहा कि हम सरकार से यह भी मांग करते हैं कि अगर जरूरत पड़े तो विधानसभा का सत्र तीन दिन और बढ़ाया जाए, लेकिन जनता के मुद्दों का जवाब आना चाहिए।

Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR