Saturday, November 16, 2024
Saturday, November 16, 2024
HomeCoronavirusSemi Lockdown In Haryana शिक्षण संस्थान बंद, जानें क्या हैं गाइडलाइंस

Semi Lockdown In Haryana शिक्षण संस्थान बंद, जानें क्या हैं गाइडलाइंस

- Advertisement -

Semi Lockdown In Haryana

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर कई राज्यों में प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में देर रात राजधानी दिल्ली के सीमावर्ती राज्य हरियाणा में सेमी लॉकडाउन लगाया गया है। हरियाणा सरकार ने राज्य के लगभग सभी शिक्षण संस्थान स्कूल, कॉलेज आदि को 12 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं। चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल ने बताया कि स्कूल, कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, आंगनवाड़ी केंद्र, क्रेच, पुस्तकालय, प्रशिक्षण केंद्र पूरे प्रदेश में बंद रहेंगे।

प्रदेश को 2 ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए और नॉन ग्रुप ए। ग्रुप ए में ज्यादा सख्ती है। इनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला व सोनीपत  शामिल हैं। इन जिलों में सभी सिनेमा हॉल बंद रहेंगे, थियेटर व मल्टीप्लेक्स को पूरी तरह से बंद रखना होगा। बाकी जिलों में 50 फीसदी क्षमता के साथ खोल सकेंगे। पांच जिलों में बाजार पांच बजे तक ही खुलेंगे।

अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पंचकूला व सोनीपत ग्रुप ए कैटेगरी में

सरकार के आदेश के मुताबिक Ambala, Faridabad, Gurugram, Panchkula and Sonipat में सभी एंटरटेनमेंट संस्थान और पार्क भी बंद रहेंगे। दरअसल इन जिलों में रोज ज्यादा मामले आ रहे हैं इसलिए इन्हें ग्रुप ए कैटेगरी में रखा गया है।

hr

आदेश के तहत इन जिलों में खेल परिसर, स्विमिंग पुल, थियेटर व मल्टीप्लेक्स के अलावा सभी सिनेमा हॉल पूरी तरह बंद रहेंगे। अन्य जिलों में 50 फीसदी क्षमता के साथ इस तरह के प्रतिष्ठानों को खोला जा सकेगा। खोल सकेंगे। पांच जिलों पांच बजे तक मार्केट खुलेगी।

सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों में 50 फीसदी स्टाफ की इजाजत (Semi Lockdown In Haryana)

staff

मुख्य सचिव के ओदश के अनुनसार सरकारी व प्राइवेट आफिस में 50 फीसद कर्मियों की उपस्थिति की इजाजत है। इसके अलावा धार्मिक स्थल, सार्वजनिक परिवहन, सब्जी मंडी, अनाज मंडी, पार्क, रेस्टोरेंट, होटल, डिपार्टमेंटल स्टोर, राशन की दुकान, मॉल, शराब की दुकान, शॉपिंग परिसर, अहाता, स्थानीय बाजार, पेट्रोल पंप, मिल्क बूथ, योगशाला, जिम आदि में वही लोग जा सकेंगे जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली होगी। ट्रक व आटो रिक्शा में भी दोनों वैक्सीन ले चुके लोग ही आवागमन कर सकेंगे।

Also Read : GST Revenue दिसंबर 2021 में रहा 1.29 लाख करोड़ रुपए

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR