Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeKaam ki BaatBlackBerry Classic की सर्विसेज, 4 जनवरी से हो जाएगी बंद

BlackBerry Classic की सर्विसेज, 4 जनवरी से हो जाएगी बंद

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

BlackBerry Classic: पहले ब्लैकबेरी के फ़ोन लोगों के बीच काफी फेमस हुआ करते थे। अब धीरे धीरे बदलती टेक्नोलॉजी के साथ लोगों की पसंद भी बदल गई है आज लोग लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को अपना कर दुनिया के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे है।जिसके कारण अब पुरानी कंपनियों को इसका खामियाजा भुग्नता पड़ रहा है।

वहीं हाल ही में ब्लैकबेरी कंपनी ने भी ऐलान किया है कि वह अपने सभी क्लासिक स्मार्टफोन मॉडल्स का सपोर्ट बंद करने जा रही है। इसका अर्थ यह है की जो भी लोग इस समय इन फ़ोन्स को इस्तेमाल कर रहे है वह अब नहीं कर पाएंगे।

कॉल और मैसेज हो जायेगे बंद (BlackBerry Classic)

ब्लैक बेर्री कंपनी ने ऐलान किया है वह अपने सभी क्लासिक स्मार्टफोन्स का सपोर्ट 4 जनवरी 2022 से बंद करने जा रही हैं, जो कि BlackBerry OS या फिर BB10 OS पर रन करते हैं। यदि कंपनी सपोर्ट बंद करती है तो यूज़र्स डिवाइस से किसी को भी कॉल नहीं कर पाएंगे इसके अलावा, डाटा एक्सेस, एसएमएस व फिर इमरजेंसी जैसी सभी सुविधाओं को भी यूज़ नहीं कर पाएंगे ।

BlackBerry Classic

Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR