Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeKaam ki BaatStop Saving Password: ब्राउज़र पर अपना लॉगिन पासवर्ड सेव न करे हो...

Stop Saving Password: ब्राउज़र पर अपना लॉगिन पासवर्ड सेव न करे हो सकता है प्राइवेट डाटा लीक

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Stop Saving Password: यदि आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे है और Google Chrome या Microsoft Edge जैसे ब्राउजर पर अपना लॉगिन पासवर्ड सेव करके रखते हैं, तो ऐसा करना आज से बंद कर दे। कुछ आईटी रिसर्चर्स ने यह जानकारी देते हुए इंटरनेट यूजर्स को चेतावनी दी है कि ब्राउजर पर सेव लॉगिन-पासवर्ड हैक हो सकता है। हाल ही में सिक्यॉरिटी ब्रीच के चलते एक कंपनी का डेटा लीक हुआ है।

सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट AhnLab के बताया

जिस कंपनी के साथ यह हादसा हुआ है उसका कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करता था। और वह अपने काम के लिए एक ऐसे डिवाइस का इस्तेमाल कर रहा था, जिसे बाकी लोग भी इस्तेमाल कर रहे थे। वह कर्मचारी इस सूचना से वंचित था की उस डिवाइस में Redline Stealer नाम का मैलवेयर छिपा है। मैलवेयर कंपनी के VPN तक पहुंचने के लिए संवेदनशील अकाउंट डीटेल्स और पासवर्ड को चुराने का कार्य करता है। यह डेटा का इस्तेमाल कंपनियों के प्राइवेट डेटा की जासूसी के लिए करते हैं। Stop Saving Password

एंटीवायरस इंस्टॉल से भी नहीं है फायदा

आपने चाहे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया हुआ हो, तो भी यह मैलवेयर कंप्यूटर या लैपटॉप में आ जाएगा। मैलवेयर के बारे में बात करते हुए AhnLab ने कहा कि भले ही अकाउंट ब्राउज़र में क्रेडेंशियल सेव करना बहुत सुविधाजनक हो, लेकिन अगर यह मैलवेयर आपके लैपटॉप में घुसता है तो अकाउंट क्रेडेंशियल्स पर जोखिम बना रहेगा। और ये कंपनी की सारी प्राइवेट जानकारी को लीक करने का कार्य करता है Stop Saving Password

इससे बचने के उपाए

  • यूजर्स को सबसे पहले यह ध्यान रखना चाहिए कि वे हमेशा आधिकारिक ऐप्स का ही इस्तेमाल करें।अपने ऑफिशियल
  • काम के लिए किसी भी ऐसे डिवाइस का इस्तेमाल न करें, जिसे बाकी लोग भी यूज कर रहे हों।यूजर्स को अतिरिक्त
  • देखभाल कर लेना चाहिए और ऐप को डाउनलोड करने से पहले बैकग्राउंड की जांच करें।

Stop Saving Password

Also read:- Property Tax: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, अब खरीदे 500 स्क्वायर फीट तक का घर बिना किसी टैक्स

Also read:- Ujjivan Small Finance Bank दे रहा है फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज कमाने का मौका

Also read:- BlackBerry Classic की सर्विसेज, 4 जनवरी से हो जाएगी बंद

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR