इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
State BJP Chakka Jam: प्रदेश भाजपा महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि सोमवार को केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में पूरी दिल्ली में अलग-अलग प्रमुख 15 स्थानों पर चक्का जाम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली का हर व्यक्ति एवं हर महिला नई शराब नीति से परेशान है क्योंकि उसके घर के बगल में शराब के ठेके खुल रहे हैं। पंजाब में शराब बंदी पर रोक लगाने की वकालत कर रहे केजरीवाल दिल्ली को शराब नगरी बनाने में लगे हुए हैं।
सांसद भी होंगे शामिल State BJP Chakka Jam
सोमवार को होने वाले चक्का जाम में प्रदेश नेतृत्व के अंतर्गत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता अक्षरधाम क्रॉस आल रोड में, सांसद गौतम गम्भीर विकास मार्ग स्थित कार बाज़ार में एवं सांसद रमेश बिधूड़ी दयाराम चौक में होने वाले चक्का जाम विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहेंगे।
इसको भी पढ़ें: Delhi Corona Cases नए वैरिएंट से लोगों को घबराने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत: केजरीवाल
विद्यालय और धार्मिक स्थलों पर खुली तो सील होगी शराब दुकान State BJP Chakka Jam
प्रदेश भाजपा महामंत्री मल्होत्रा ने बताया कि नई शराब नीति के तहत खोली जा रही नई दुकानें अगर गैर पुष्टि क्षेत्र में है या मास्टर प्लान 2021 एवं निगम के नियमों का पालन न करती हो या फिर विद्यालय एंव धार्मिक स्थल इत्यादि के बगल में हो तो उसे तुरंत प्रभाव से सील किया जाएगा।
Also Read : Foreign Exchange Reserves समाप्त सप्ताह में कम हुआ देश का विदेश मुद्रा भंडार, घटा 58.7 करोड़ डॉलर