Tatkal Premium: सूचना के अधिकार (आईटीआर) के द्वारा एक जानकारी सामने आई है कि वर्ष 2020-21 में भारतीय रेलवे ने देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान तत्काल टिकट बुकिंग से 403 करोड़ रुपए की कमाई की है। इतना ही नहीं, प्रीमियत तत्काल और डायनामिक किराये से क्रमश: 119 और 511 करोड़ रुपए की कमाई की है।
चंद्रशेखर गौर ने डाली थी आईटीआर Tatkal Premium
भारतीय रेलवे की कमाई को लेकर यह आईटीआर मध्य प्रदेश के रहने वाले चंद्रशेखर गौर दायर की थी। दायक आईटीआर का रेलवे जवाब देते हुए बताया कि भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2020-21 में सितंबर तक डायनामिक’ किराये से 240 करोड़ रुपये, तत्काल टिकट से 353 करोड़ रुपये और प्रीमियम तत्काल शुल्क से 89 करोड़ रुपये कमाए। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2019-20 मे भारतीय रेलवे ने डायनामिक किराए से 1,313 करोड़ रुपये, तत्काल टिकट से 1,669 करोड़ रुपये और प्रीमियम तत्काल टिकट से 603 करोड़ रुपये कमाए थे और तब रेलवे पूरी तरह संचालित था। वहीं, 2020-21 के वित्त वर्ष में रेलवे कोरोना की वजह से पूर्ण रूप से संचालित नहीं था, यहां तक 2020 के कुछ महीनों में पूरी तरह प्रतिबंधित था।
इसको भी पढ़ें: Indian Railways ने मुंबई, पुणे से 14 ट्रेनें रद्द करने का किया फैसला
तत्काल टिकट पर लिया गया शुल्क अनुचित Tatkal Premium
रेल मंत्रालय का यह आंकड़ा रेलवे संबंधी संसद की स्थायी समिति की टिप्पणी के एक महीने बाद आया है। समिति ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि तत्काल टिकट पर लगाए गए शुल्क ‘‘कुछ अनुचित’’ हैं। विशेष रूप से उन यात्रियों पर बड़ा बोझ डालते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों से मिलने के लिए तत्काल यात्रा करने के लिए मजबूर होते हैं।
Also Read : Foreign Exchange Reserves समाप्त सप्ताह में कम हुआ देश का विदेश मुद्रा भंडार, घटा 58.7 करोड़ डॉलर