Friday, January 24, 2025
Friday, January 24, 2025
HomeTop NewsElon Musk Revealed टेस्ला की आटोपायलट टीम में भारतीय था पहला कर्मचारी

Elon Musk Revealed टेस्ला की आटोपायलट टीम में भारतीय था पहला कर्मचारी

- Advertisement -
  • एलन मस्क के ट्वीट से हुई थी पहली भर्ती

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Elon Musk Revealed : टेस्ला (Tesla) के फाउंडर और सीईओ (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने खुलासा किया है कि उनकी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी की आटोपायलट टीम के लिए नियुक्त किया गया पहला कर्मचारी भारतीय मूल था जिसका नाम अशोक एल्लूस्वामी (Ashok Elluswamy) था।

उन्होंने ट्विटर पर अपने इंटरव्यू के वीडियो पर रिप्लाई किया है कि अशोक पहले व्यक्ति थे जोकि मेरे ट्वीट से भर्ती हुए थे। उस ट्वीट में यह कहा गया था कि टेस्ला एक आटोपायलट टीम शुरू कर रही है!

Tesla 2

इंटरव्यू में मस्क ने कहा है कि अशोक आटोपायलट इंजीनियरिंग के हेड हैं। मस्क के अनुसार Andrej AI के निदेशक हैं। अक्सर लोग मुझे और Andrej को बहुत अधिक श्रेय देते हैं।

Tesla Autopilot AI टीम बहुत ही प्रतिभाशाली है। दुनिया के सबसे स्मार्ट लोगों में से कुछ लोग इसका हिस्सा हैं।’

जानें अशोक एल्लूस्वामी के बारे में (Know about Ashok Elluswamy)

Tesla 3

टेस्ला जाइन करने से पहले अशोक एल्लूस्वामी फाक्सवैगन इलेक्ट्रानिक रिसर्च लैब (Volkswagen Electronics Research Lab) और वैबको व्हीकल कंट्रोल सिस्टम (wabco vehicle control system) से जुड़े हुए थे।

उन्होंने चेन्नई के College of Engineering Guindy से इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (Electronics and Communication Engineering) में स्नातक की डिग्री (Bachelor Degree) और कानेर्गी मेलान विश्वविद्यालय (Canergie Mellon University) से रोबोटिक्स सिस्टम डेवलपमेंट (robotics systems development) में मास्टर डिग्री (master’s degree) प्राप्त की है।

अशोक ने साफ्टवेयर इंजीनियर (software engineer) के तौर पर टेस्ला की आटोपायलट टीम जनवरी, 2014 में जाइन की थी। जून, 2016 में वह सीनियर साफ्टवेयर इंजीनियर बने।

सितंबर, 2017 में वह सीनियर स्टाफ साफ्टवेयर इंजीनियर बने। वह मई, 2019 में आटोपायलट साफ्टवेयर के डायरेक्टर बन गए। अशोक एल्लूस्वामी टेस्ला से 8 साल 1 महीने से जुड़े हुए हैं।

रिक्रूटमेंट को लेकर एक और ट्वीट (Another tweet regarding recruitment)

Tesla 1

मस्क ने हाल ही में ट्वीट किया था कि टेस्ला हार्डकोर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंजीनियरों की तलाश में है जो उन समस्याओं का हल निकालने की परवाह करते हैं जो सीधे लोगों के जीवन को बड़े पैमाने पर प्रभावित करती हैं।

नौकरी के लिए आवेदन सरल था। इच्छुक उम्मीदवारों को नाम, ई-मेल, साफ्टवेयर, हार्डवेयर या एआई में किए गए असाधारण काम जैसे फील्ड्स को भरने और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में अपना बायोडाटा (Biodata) छोड़ने को कहा गया था। Elon Musk Revealed

Read More : Experience of Becoming a Millionaire बोरिंग है अमीर होना!

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR