Attack On Reham Khan
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पाकिस्तान के वजीर ए आजम इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की कार पर हमला हुआ है, जिसमें वह रेहम खान बाल बाल बची। रेहम खान अपने भतीजे की शादी से वापस लौट रही थी तभी अचानक से कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर भाग गए थे। खुद पर हुए हमले के बाद बेगम रेहम खान ने इमरान सरकार पर तीखे शब्दों से हमला किया है।
खुद के पाले सपौलों का दंश झेल रहे पाकिस्तानी
Deadly Attack on Imran Khan’s Ex-Wife रेहम (reham khan) ने इमरान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ट्विटर पर कई हमले किए उन्होंने इमरान खान से पूछा कि क्या यही है आपका नया पाकिस्तान (Deadly Attack) है। जिसमें कायरों, ठगों और लालचियों का स्वागत किया जाता है और बेगुनाहों पर गोलियां बरसाई जाती हैं।
इसके बाद किए ट्वीट में रेहम ने लिखा कि मैं एक आम नागरिक की तरह पाकिस्तान में ही जीना और मरना चाहती हूं। पाकिस्तान में जब देखो चंद हथियार बंद गुंडे बीच सड़क पर कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हैं और आम आवाम इसके खामियाजा भुगतती है। इन सब बातों की सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
रेहम और इमरान की तकरार (Attack On Reham Khan)
Deadly Attack on Imran Khan’s Ex-Wife बता दें कि इससे पहले भी रेहम (Imran Khan’s Ex-Wife) इमरान खान को कई मुद्दों पर घेर चुकी हैं। रेहम खान (reham khan) ने इमरान खान पर इस्लाम दुहाई देते हुए वोट हासिल करने के आरोप लगाए थे, इसके बाद इमरान ने पाकिस्तान में बढ़ते बलात्कार के मामलों में महिलाओं के कपड़ों को जिम्मेदार माना था। उस समय भी रेहम ने इमरान पर निशाना साधा था। तब तो रेहम ने इमरान खान को ढोंगी तक कह दिया था।
Also, Read Experience of Becoming a Millionaire बोरिंग है अमीर होना
Read More : GST Related New Rules नए साल से बदले GST से संबंधित ये नियम