Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeKaam ki BaatHow to Delete unwanted Mails: अनचाहे मेल्स को करना चाहते है डिलीट,...

How to Delete unwanted Mails: अनचाहे मेल्स को करना चाहते है डिलीट, इस सेटिंग को करें ऑन

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

How to Delete unwanted Mails: आज पुरे भारत में जीमेल का प्रयोग किया जाता है। सभी महत्वपूर्ण काम आज जीमेल पर मेल भेज कर किये जाते है। कुछ मेल बहुत आवश्यक और कुछ स्पैम मेल होती है। वहीं कुछ समय बाद आपका इनबॉक्स भरना शुरू हो जाती है। यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए है जिसकी सहायता से आप इन सभी मेल्स को आसानी से डिलीट कर सकते है।

इस सेटिंग को करें ऑन (How to Delete unwanted Mails)

ऑटोमेटिक मेल को डिलीट करने के लिए आपको ऑटो-डीलीशन नाम से एक फीचर है उसको इनेबल करना होगा। इस फीचर को एक बार ऑन करने पर बार-बार खुद ईमेल डिलीट करने की आवशकता नहीं है। ऐसे करें सेटिंग ऑन

  • सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर जीमेल को ओपन करें
  • वहां आपको सर्च बार में फिल्टर आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
    यदि आपको यह ऑप्शन नहीं दिख रहा तो आप सेटिंग में जाकर फिल्टर एंड ब्लॉक एड्रेस पर जाकर क्रिएटर ए न्यू फिल्टर पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको फ्रॉम का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमें उन ईमेल एड्रेस या नाम को एंटर करें, जो बिल्कुल भी आपके काम के नहीं हैं।
  • इन सभी मेल को सेलेक्ट करने के बाद क्रिएट फिल्टर पर क्लिक करके डिलीट इट पर टैप करें
  • इसके बाद फिर से क्रिएट फिल्टर पर क्लिक करें
  • अब जीमेल उन सभी ईमेल एड्रेस से आने वाले ईमेल को अपने आप डिलीट कर देगा, जो आपके काम के नहीं हैं। साथ ही वो ईमेल भी खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे, जो पहले से मौजूद थे।

(How to Delete unwanted Mails)

Also read:- Health Policy Portability: पुरानी इंश्योरेंस को कराना चाहते है नई कंपनी में पोर्ट, तो इन आसान स्टेप्स को करे फॉलो

Also Read : Experience of Becoming a Millionaire बोरिंग है अमीर होना

Read More : GST Related New Rules नए साल से बदले GST से संबंधित ये नियम

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR