Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeKaam ki BaatWhatsApp Hack: व्हाट्सप्प को गुजराती, बंगाली एवं अन्य क्षेत्रीय भाषा में करना...

WhatsApp Hack: व्हाट्सप्प को गुजराती, बंगाली एवं अन्य क्षेत्रीय भाषा में करना चाहते है यूज़, तो करे ये स्टेप्स फॉलो

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

WhatsApp Hack: भारत में व्हाट्सप्प नंबर वन मैसेजिंग प्लेटफॉर्म मे से एक है। भारत एक ऐसा देश है जहां अलग- अलग भाषाओ का प्रयोग किया जाता है। ऐसे में ये अप्प कई प्रमुख बोली जाने वाली क्षेत्रीय भाषाओं में कई विकल्प प्रदान करता है। इन भाषाओ में हिंदी, तमिल, गुजराती, कन्नड़, बंगाली और बहुत कुछ शामिल हैं।

आप भाषा दो तरह से बदल सकते है यह आपके ऊपर है आप पूरे स्मार्टफोन की भाषा बदलना चाहते है या सिर्फ वॉट्सऐप। कैसे होता है ये सारा काम, जानने के लिए देखें स्टेप्स:

पूरे फोन की भाषा को चेंज करना (WhatsApp Hack)

वॉट्सऐप स्मार्टफोन की डिफ़ॉल्ट भाषा को अपने आप अपना लेता है। इसलिए, यदि आप फोन की भाषा को हिंदी, बंगाली, तमिल या किसी अन्य भाषा में बदलते हैं, तो वॉट्सऐप खुद-ब-खुद उस भाषा में दिखाई देगा।

Android फोन के लिए अपनाये स्टेप्स (WhatsApp Hack)

  • ओपन सेटिंग्स → सिस्टम → लैंग्वेज और इनपुट → Languages
  • Tap on Add a language और अपनी पसंद की भाषा चुनें

iPhone के लिए फॉलो करे ये स्टेप्स:

  • आईफोन की सेटिंग्स में जाएं → जनरल → लैंग्वेज और क्षेत्र → आईफोन लैंग्वेज पर जाएं।
  • लैंग्वेज चुनें और चेंज टू पर टैप करें।

वॉट्सऐप में कैसे करे लैंग्वेज चेंज

  • वॉट्सऐप की सेटिंग्स का ऑप्शन खोलें।
  • चैट्स → ऐप लैंग्वेज पर टैप करें।
  • लैंग्वेज चुनें।

WhatsApp Hack

Also read:- How to Delete unwanted Mails: अनचाहे मेल्स को करना चाहते है डिलीट, इस सेटिंग को करें ऑन

Also read:- Health Policy Portability: पुरानी इंश्योरेंस को कराना चाहते है नई कंपनी में पोर्ट, तो इन आसान स्टेप्स को करे फॉलो

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR