Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeKaam ki BaatE-Shram Portal: सेल्फ रजिस्टर्ड कर सकते है ई-श्रम कार्ड, इन कुछ स्टेप्स...

E-Shram Portal: सेल्फ रजिस्टर्ड कर सकते है ई-श्रम कार्ड, इन कुछ स्टेप्स को करना होगा फॉलो

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

E-Shram Portal: सरकार के द्वारा बहुत सी योजनाए निकाली जाती है जिससे गरीबों की मदद हो सके उन्हीं योजनाओं में ई-श्रम कार्ड की योजना भी एक है। साल 2021 में सरकार ने इस योजना की सही क्रियावान के लिए ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की थी।

सरकार के आंकड़ों के अनुसार ई-श्रम पोर्टल पर अबतक 18 करोड़ लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 52.93 प्रतिशत महिलाएं अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं 47.06 प्रतिशत पुरुषों ने इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। इससे पता चलता है कि 18 करोड़ लोगों में महिलाओं की संख्या ज्यादा ।

ट्वीट कर दी गयी जानकारी (E-Shram Portal)

ई-श्रम कार्ड पर इस तरह करवाए रजिस्ट्रेशन

आपको बता दें कि इस पोर्टल में श्रमिक तीन तरह से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पहला सेल्फ रजिस्ट्रेशन, दूसरा कॉमन सर्विस सेंटर और तीसरा स्टेट सेवा केंद्र के द्वारा। इन तरीको में से सेल्फ रजिस्ट्रेशन सबसे आसान तरीका है।

Benefits of e-shram

सरकार के द्वारा ई-श्रम कार्ड की यह योजना कामगारों को कई तरह लाभदायक हैं। इस योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का बीमा का कवर मिलेगा। इस योजना के तहत किसी कामगार को प्रीमियम देने की जरूरत नहीं है। यदि किसी हादसे में कामगार की मौत या विकलांगता पर 2 लाख और 1 लाख रुपये मिलेगी।

E-Shram Portal

Also read:- How to Delete unwanted Mails: अनचाहे मेल्स को करना चाहते है डिलीट, इस सेटिंग को करें ऑन

Also read:- Health Policy Portability: पुरानी इंश्योरेंस को कराना चाहते है नई कंपनी में पोर्ट, तो इन आसान स्टेप्स को करे फॉलो

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR