Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessGold Price कारोबार के पहले दिन बढ़े सोना चांदी के भाव, सोना...

Gold Price कारोबार के पहले दिन बढ़े सोना चांदी के भाव, सोना पहुंचा 48 हजार के पार

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Gold Price: नए वर्ष में भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबार की शुरुआत होते ही राष्ट्रीय स्तर पर एक बार भी सोना चांदी के भाव में इजाफा देखने को मिला है। सोमवार को भारतीय सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव बढ़कर 48279 रुपये हो गए हैं। वहीं, 1 किलो चांदी की कीमत 62,035 रुपये रही।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सोमवा यानी 03 जनवरी को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 196  रुपये की उछाल के साथ 48279 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। चांदी के भाव में 56 रुपये की उछाल के साथ  999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी की कीमत 62,035 रुपये पर पहुंच गई है। अगर बीते कारोबारी दिन शुक्रवार की सोना चांदी की कीमतों की बाद करें तो सोना का भाव 48083 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

सोमवार का सोना चांदी का भाव Gold Price

  शुद्धता  सोमवार सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48279
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 48086
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 44224
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 36209
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28243
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 62035

 

इस तरह चेक करते हैं सोने की शुद्धता Gold Price

अगर आपको सर्राफा बाजार में सोना की शुद्धता चेक करने है तो इसका केवल एक ही तरीका होता है और वह है हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान। इन निशानों के जारिए ही आप सोना की शुद्धता को पहचान सकते हैं, जो आपको ज्वैलर्स सोना दे रहा है वह असली है या नहीं। इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है। अगर 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट के सोने पर 875, 18 कैरेट के सोने पर 750, 14 कैरेट सोने पर 585 और 24 कैरेट सोने पर 999 लिखा होता है।

Also Read : Experience of Becoming a Millionaire बोरिंग है अमीर होना

Read More : GST Related New Rules नए साल से बदले GST से संबंधित ये नियम

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR