इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
New Excise Policy: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार अपनी नई आबकारी नीति द्वारा पूरे दिल्ली को शराब नगरी बनाने पर तुले हुए हैं लेकिन भाजपा यह किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं कर सकती। इस आबकारी नीति के खिलाफ हम तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक इसे वापस नहीं लिया जाता। दिल्ली सरकार के इसी फैसले के खिलाफ प्रदेश भाजपा ने सोमवार को राजधानी के लगभग 15 प्रमुख स्थानों पर हुए चक्का जाम विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में दिल्ली भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और युवाओं सहित महिलाएं भी मौजूद रही।
नई शराब नीति से दिल्ली का हर व्यक्ति परेशान New Excise Policy
अक्षरधाम मंदिर के पास एनएच 24 के पास हुए चक्का जाम विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि नई आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है और सभी निगमों ने मिलकर यह तय किया है कि नई शराब नीति के तहत खोली जा रही नई दुकानें अगर गैर पुष्टि क्षेत्र में है या मास्टर प्लान 2021 एवं निगम के नियमों का पालन न करता हो या फिर विद्यालय एंव धार्मिक स्थल इत्यादि के बगल में हो तो उसे तुरंत प्रभाव से सील किया जाएगा। उन्होंने कहा दिल्ली का हर व्यक्ति हर महिला नई शराब नीति से परेशान है क्योंकि उसके घर के बगल में शराब के ठेके खुले हुए हैं।
नई शराब दुकानों का सील होने का काम शुरू New Excise Policy
गुप्ता ने कहा कि निगमों द्वारा पहले से ही नई शराब की दुकानों को सील करने का काम शुरू हो चुका है लेकिन अब उसमें तेजी से आगे काम किया जाएगा। क्योंकि शराब की नई दुकानें खुलने से अपराध दर में वृद्धि हुई है जिस की चिंता केजरीवाल सरकार को बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा निगम के प्रशासन के जरिये या फिर जन आंदोलन के जरिये केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति का विरोध करेगी।
सांसद समेत कई पदाधिकारी रहे मौजूद New Excise Policy
सोमवार को राजधानी दिल्ली में विभिन्न स्थानों में हुए चक्का जाम विरोध प्रदर्शन में सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, प्रदेश महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, श्री कुलजीत सिंह चहल एवं श्री दिनेश प्रताप सिंह सहित प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी, प्रदेश मंत्री सरदार इम्प्रित सिंह बख्शी, प्रदेश प्रवक्ता सहित अन्य पदाधिकारी एवं भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Also Read : Experience of Becoming a Millionaire बोरिंग है अमीर होना
Read More : GST Related New Rules नए साल से बदले GST से संबंधित ये नियम