इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Reserve Bank of India: फिनो पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों के लिए यह अच्छी खबर है। फिनो पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों के खाते में अब विदेश से भेजी गई रकम भी जमा हो सकेगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को फिनो पेमेंट्स बैंक को अंतरराष्ट्रीय धन अंतरण सेवा की मंजूरी मिल गई है।
आरबीआई की तरफ से यह मंजूरी मिलने के बाद फिनो बैंक ने बयान में कहा कि धन अंतरण सेवा योजना (एमटीएसएस) के तहत आरबीआई ने विदेश से भेजे गए धन को स्वीकार करने की मंजूरी दे दी है। उसने कहा कि अब से बैंक किसी भी विदेशी वित्तीय संस्थान के सहयोग से सीमापार धन अंतरण गतिविधियां पर पाएगा।
पहली तिमाही से मिलेगी ग्राहकों का यह सुविधा Reserve Bank of India
फिनो पेमेंट्स बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी आशीष आहूजा ने कहा हम अपने ग्राहकों को वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही से विदेश से भेजी गई रकम पाने की सुविधा दे पाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि हम इस सुविधा को मोबाइल ऐप पर भी लाने का विचार कर रहे हैं।
Also Read : Experience of Becoming a Millionaire बोरिंग है अमीर होना
Read More : GST Related New Rules नए साल से बदले GST से संबंधित ये नियम