इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
वाहन बीमा कंपनी बाइक बाजार फाइनेंस (Bike Bazar Finance) ने हीरो मोटोकार्प (Hero Motocorp) की मोटरसाइकिलों और स्कूटरों के लिए नवंबर, 2021 में 100 करोड़ का ऋण वितरित किया है।
कंपनी के अनुसार हीरो मोटोकार्प ने बाइक बाजार फाइनेंस के साथ समझौता किया था जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से और लचीले ऋण की सुविधा प्रदान करना है।
बाइक बाजार के सह-संस्थापक एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक वी. करुणाकरण के अनुसार हमें 2017 में अपने पहले 1 करोड़ रुपए का वितरण करने में 3 महीने लगे और आज हम 1 महीने में 100 करोड़ रुपए के वितरण स्तर पर पहुंच गए हैं।”
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है जोकि हीरो मोटोकार्प टीम और उसके नेटवर्क भागीदारों के समर्थन के बिना संभव नहीं थी। Bike Bazar Finance
Read More : Ducati India डुकाटी भारतीय बाजार में उतारेगी 11 मोटरसाइकिलें
Read More : International Money Transfer Service फिनो पेमेंट्स बैंक को आरबीआई की मंजूरी