इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
KIA India Sales Increase : सेमीकंडक्टर की किल्लत के बावजूद किआ इंडिया (KIA India) की कुल बिक्री वर्ष 2021 में 28% बढ़कर 2,27,844 इकाई पर पहुंच गई।
किआ इंडिया ने कैलेंडर वर्ष 2021 के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि साल के दौरान उसने घरेलू बाजार में 1,81,583 वाहनों की बिक्री की, जबकि वर्ष 2020 में उसने घरेलू बाजार में 1,40,497 वाहनों की बिक्री की थी।
इस तरह उसका घरेलू बिक्री आंकड़ा 29% बढ़ा है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ताए-जिन पार्क के अनुसार किआ इंडिया आपूर्ति से जुड़ी बाधाओं और कच्चे माल की लागत से प्रभावित साल में भी मजबूती हासिल करने में सफल रही है।
पार्क के अनुसार हमने अगस्त, 2019 में भारतीय बाजार में प्रवेश करने के बाद से 3.7 लाख से भी अधिक वाहन बेचे हैं। हमने भारत में बने वाहनों का दूसरे देशों को निर्यात भी किया है।
किआ इंडिया के अनुसार वर्ष 2021 में उसने 46,261 वाहनों का निर्यात किया जो 1 साल पहले की तुलना में 23% अधिक है।
जहां तक वर्ष 2022 के कारोबारी परिदृश्य का सवाल है तो किआ इस साल अपनी विनिर्माण क्षमता का पूरा इस्तेमाल करने की उम्मीद कर रही है। कंपनी इस साल की पहली तिमाही में अपना नया वाहन किआ कैरंस (KIA Carens) भी पेश करने की तैयारी कर रही है। KIA India Sales Increase
Read More : Bike Bazar Finance हीरो मोटोकार्प वाहनों के लिए बांटे 100 करोड़ के ऋण
Read More : Ducati India डुकाटी भारतीय बाजार में उतारेगी 11 मोटरसाइकिलें
Read More : International Money Transfer Service फिनो पेमेंट्स बैंक को आरबीआई की मंजूरी