इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Maruti Suzuki Export : हिंदुस्तान की सबसे बड़ी चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने वर्ष 2021 में 2 लाख से अधिक वाहनों का निर्यात किया जोकि उसका अब तक का उच्चतम स्तर है।
मारुति ने सोमवार को बयान जारी किया कि वर्ष 2021 में उसने 2,05,450 वाहनों का निर्यात किया जोकि किसी भी कैलेंडर वर्ष में उसका सबसे बेहतर निर्यात प्रदर्शन है।
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) केनिची आयुकावा के अनुसार हमारा यह शानदार प्रदर्शन हमारी कारों की गुणवत्ता, प्रौद्योगिकी, विश्वसनीयता, प्रदर्शन एवं लागत दक्षता के प्रति दुनियाभर के ग्राहकों के विश्वास को दर्शाता है।
आयुकावा के अनुसार मारुति सुजुकी वैश्विक ग्राहकों के भरोसे पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है।
कंपनी कर रही 15 माडलों का निर्यात (The company is exporting 15 models)
कंपनी फिलहाल करीब 15 माडलों का निर्यात करती है जिनमें जिम्नी और सेलेरियो भी शामिल हैं। 5 प्रमुख निर्यात माडल में बलेनो, डिजायर, स्विफ्ट, एस-प्रेसो और ब्रेजा रही हैं।
मारुति दुनियाभर के 100 से अधिक देशों में अपने वाहनों का निर्यात करती है। कंपनी अभी तक 21.85 लाख वाहन विदेशी बाजारों में निर्यात कर चुकी है। Maruti Suzuki Export
Read More : IND vs SA 2nd Test First Inning भारतीय पारी 202 पर सिमटी
Read More : KIA India Sales Increase वर्ष 2021 में किआ इंडिया की बिक्री 28% बढ़कर 227844 इकाई पर
Read More : Bike Bazar Finance हीरो मोटोकार्प वाहनों के लिए बांटे 100 करोड़ के ऋण
Read More : Ducati India डुकाटी भारतीय बाजार में उतारेगी 11 मोटरसाइकिलें
Read More : International Money Transfer Service फिनो पेमेंट्स बैंक को आरबीआई की मंजूरी