Friday, January 24, 2025
Friday, January 24, 2025
HomeTop NewsITR Filing Options नहीं भर पाए आईटीआर तो अब है यह आप्शन

ITR Filing Options नहीं भर पाए आईटीआर तो अब है यह आप्शन

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

ITR Filing Options : वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की समय सीमा 31 दिसंबर, 2021 निर्धारित थी जोकि अब गुजर चुकी है।

इसका अर्थ यह नहीं कि अब वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर दाखिल करने का कोई विकल्प नहीं बचा है। जो लोग 31 दिसंबर की डेडलाइन से चूक गए हैं, वे अभी भी बिलेटेड आईटीआर दाखिल कर सकते हैं।

LITR 2

किसी वित्त वर्ष के लिए आईटीआर फाइल करने की मूल समय सीमा खत्म होने के बाद बिलेटेड रिटर्न फाइल करने का मौका रहता है लेकिन साथ में पेनल्टी भी देनी पड़ती है।

आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बिलेटेड आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा 31 मार्च, 2022 है।

भरना होगा जुर्माना (fine will have to be paid)

LITR 3

आयकर अधिनियम की धारा 139(1) के तहत किसी आकलन वर्ष के लिए निर्धारित समय के भीतर रिटर्न दाखिल नहीं करने पर धारा 234एफ के तहत लेट फीस भरनी पड़ती है।

प्रावधान के तहत बिलेटेड आईटीआर को 31 मार्च, 2022 तक 5,000 रुपए के जुर्माने के साथ फाइल किया जा सकता है। पहले यह जुर्माना राशि 10,000 रुपए हुआ करती थी जिसे अब घटाकर 5,000 रुपए कर दिया है।

हालांकि यदि टैक्सपेयर की कुल आमदनी 5 लाख रुपए से अधिक नहीं है तो उसे 1,000 रुपए जुर्माना ही भरना पड़ेगा। यदि इनकम, एग्जम्प्शन लिमिट (2.50 लाख रुपए) से नीचे है तो बिना लेट फीस के 31 मार्च तक रिटर्न फाइल किया जा सकता है।

टैक्स रिटर्न भरने में गलती (mistake in filing tax return)

LITR 4

अगर ओरिजनल टैक्स रिटर्न फाइल करते समय कोई चूक हो जाती है तो करदाता के पास मौका होता है कि वह संशोधित या रिवाइज्ड आईटीआर फाइल कर सकता है।

आंकलन वर्ष 2021-22 (वित्त वर्ष 2020-21) के लिए संशोधित या रिवाइज्ड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख भी 31 मार्च, 2022 निर्धारित की गई है।

बिलेटेड आईटीआर रिटर्न में चूक के लिए भी रिवाइज्ड रिटर्न फाइल की जा सकती है। चूंकि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बिलेटेड और रिवाइज्ड दोनों तरह के टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 31 मार्च 2021 है इसलिए आखिरी वक्त पर फाइल किए गए बिलेटेड रिटर्न के लिए रिवाइज्ड रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे। ITR Filing Options

Read More : Maruti Suzuki Export मारुति सुजुकी ने वर्ष 2021 में किया 2 लाख से अधिक वाहनों का निर्यात

Read More : IND vs SA 2nd Test First Inning भारतीय पारी 202 पर सिमटी

Read More : KIA India Sales Increase वर्ष 2021 में किआ इंडिया की बिक्री 28% बढ़कर 227844 इकाई पर

Read More : Bike Bazar Finance हीरो मोटोकार्प वाहनों के लिए बांटे 100 करोड़ के ऋण

Read More : Ducati India डुकाटी भारतीय बाजार में उतारेगी 11 मोटरसाइकिलें

Read More : International Money Transfer Service फिनो पेमेंट्स बैंक को आरबीआई की मंजूरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR