Friday, December 20, 2024
Friday, December 20, 2024
HomeTop NewsIRDA Instructions कोविड स्वास्थ्य बीमा पालिसी में ओमिक्रान के इलाज का खर्च...

IRDA Instructions कोविड स्वास्थ्य बीमा पालिसी में ओमिक्रान के इलाज का खर्च होगा शामिल

- Advertisement -

IRDA Instructions

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा (IRDA) ने कहा है कि कोविड-19 के इलाज से जुड़े खर्चे कवर करने वाली स्वास्थ्य बीमा पालिसी ओमिक्रान से होने वाले संक्रमण के इलाज को भी कवर करेंगी।

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सामान्य एवं स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की सभी कंपनियों की तरफ से जारी वे सभी स्वास्थ्य बीमा पालिसियां जो कोविड-19 के इलाज से जुड़े खर्चे कवर करती हैं, वे कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रान से संक्रमित हुए लोगों के इलाज का खर्च भी कवर करेंगी।

Insu 3

बीमा नियामक ने देश में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रान मामलों को देखते हुए सामान्य एवं स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे अपने सभी नेटवर्क प्रदाताओं और अस्पतालों के साथ सामंजस्य की असरदार व्यवस्था बनाएं।

अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में पालिसीधारक के लिए कैशलेस (नकदीरहित) भुगतान सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।

Insu 4

इरडा ने अप्रैल, 2020 में भी कोविड की पहली लहर के दौरान अस्पतालों में इलाज का खर्च उठाने वाली सभी बीमा कंपनियों को कोविड-19 के इलाज से जुड़े खर्च उठाने को कहा था।

कुछ दिनों से न सिर्फ देशभर में कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, बल्कि इनमें ओमिक्रान स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।

1 माह में ही ओमिक्रान के 1700 से अधिक मामले (Over 1700 cases of Omicron in 1 month)

Insu 2

1 महीने में ही ओमिक्रान संक्रमण के 1700 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इनमें महाराष्ट्र 510 मामलों के साथ सबसे आगे है, जबकि दिल्ली (351), केरल (156), गुजरात (136), तमिलनाडु (121) और राजस्थान (120) में भी इसका संक्रमण बढ़ रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की संख्या बढ़ने के साथ ही कुल सक्रिय मामले बढ़कर 1.45 लाख से अधिक हो गए हैं। IRDA Instructions

Read More : ITR Filing Options नहीं भर पाए आईटीआर तो अब है यह आप्शन

Read More : Maruti Suzuki Export मारुति सुजुकी ने वर्ष 2021 में किया 2 लाख से अधिक वाहनों का निर्यात

Read More : IND vs SA 2nd Test First Inning भारतीय पारी 202 पर सिमटी

Read More : KIA India Sales Increase वर्ष 2021 में किआ इंडिया की बिक्री 28% बढ़कर 227844 इकाई पर

Read More : Bike Bazar Finance हीरो मोटोकार्प वाहनों के लिए बांटे 100 करोड़ के ऋण

Read More : Ducati India डुकाटी भारतीय बाजार में उतारेगी 11 मोटरसाइकिलें

Read More : International Money Transfer Service फिनो पेमेंट्स बैंक को आरबीआई की मंजूरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR