इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Share Market: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत शानदार हुई। आज सुबह के समय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 208 अंक की बढ़ लेते हुए 59,391 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90 अंक पर खुला है। सेंसेक्स में सुबह के कारोबार में केवल 4 शेयर्स में गिरावट दर्ज देखी गई है, जबकि शेष 26 शेयर्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बढ़ने वालों में प्रमुख शेयर NTPC, पावरग्रिड Share Market
मंगलवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स 160 अंक ऊपर जाकर खुला। आज सुबह के समय सेंसेक्स में 30 शेयर्स में से केवल 4 गिरावट में हैं। 26 स्टॉक बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। बढ़नेवाले प्रमुख शेयर में NTPC, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, बजाज फाइनेंस बजाज फिनसर्व, ITC, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और नेस्ले भी बढ़त मे हैं। वहीं, गिरने वाले स्टॉक में HDFC बैंक, HCL टेक और अल्ट्राटेक सीमेंट हैं और इनमें एक फीसदी की सुबह के कारोबार में गिरावट दर्ज की गई है।
आज का बाजार पूंजीकरण 270.89 लाख करोड़ Share Market
मंगलवार की सुबह शेयर बाजार में कारोबार के तेजी के साथ इसके लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा देखने को मिला है। 04 जनवरी की सुबह के समय लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 270.89 लाख करोड़ रुपए रहा है। वहीं, सोमवार यह आंकड़ा 269.95 लाख करोड़ रुपए था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90 अंक की बढ़त के साथ 17,715 खुला। इसने दिन में इसने 17,720 का ऊपरी और 17,647 का निचला स्तर बनाया था।
निफ्टी के सुबह के कारोबार में 10 शेयर्स में गिरावट Share Market
50 शेयर्स वाली निफ्टी के मंगलवार को सुबह कारोबार में 10 शेयर्स में गिरावट दर्ज हुई है। जबकि 40 शेयर्स बढ़ते पर कारोबार करते दिखाई दिए। इनमें गिरने वाले शेयर्स में टाटा मोटर्स, HCL टेक, विप्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट इत्यादि के हैं। जबकि बढ़ने वालों में NTPC, ONGC, पावरग्रिड और महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित कई कपंनियों के शेयर्स शामिल हैं।
Also Read : Experience of Becoming a Millionaire बोरिंग है अमीर होना
Read More : GST Related New Rules नए साल से बदले GST से संबंधित ये नियम