Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessRupee Depreciates वैश्विक बाजार में कारोबार की शुरूआत में लुढ़ाका रुपया, 26...

Rupee Depreciates वैश्विक बाजार में कारोबार की शुरूआत में लुढ़ाका रुपया, 26 पैसे हुई दर्ज गिरावट

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Rupee Depreciates: वैश्विक बाजार में मंगलवार को भारतीय मुद्रा रुपए के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में मजबूती देखी गई है। आज विदेशी बाजार में रुपया में 26 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है। एक अमेरिकी डॉलर की कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से आज 74.54 पर चल रही है।

26 पैसे की हुई गिरावट Rupee Depreciates

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरावट लेते हुए 74.49 पर खुला। हालांकि कुछ समय बाद यह 74.54 तक आ गया,जोकि इसमें 26 पैसे की गिरावट दर्ज की। वहीं, सोमवार की बात करें तो सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.28 पर बंद हुआ था।

कई वजहों के असर से दिखी गिरावट Rupee Depreciates

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में हुई गिरावट पर विदेशी मुद्रा से जुड़े हुए एक विशेषज्ञ ने बताया कि वैश्विक बाजार में ओमिक्रोन पर लोगों की बढ़ती चिंता के साथ हुई आर्थिक सुधार का असर स्थानीय इकाई पर भी पड़ा है। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों की वृद्धि भी शामिल है।  वहीं, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 96.25 पर पहुंच गया।

Also Read Experience of Becoming a Millionaire बोरिंग है अमीर होना

Read More : GST Related New Rules नए साल से बदले GST से संबंधित ये नियम

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR