Friday, December 20, 2024
Friday, December 20, 2024
HomeInsuranceHealth Policy: क्या आप जानते है Omicron का ट्रीटमेंट कोविड हेल्‍थ पॉलिसी...

Health Policy: क्या आप जानते है Omicron का ट्रीटमेंट कोविड हेल्‍थ पॉलिसी में होगा या नहीं?

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Health Policy: इरडा के द्वारा यह जानकारी दी गयी है कि कोविड-19 के इलाज से जुड़े खर्चों को कवर करने वाली हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी में Omicron से होने वाले संक्रमण का इलाज भी कवर होगा। वे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए लोगों के इलाज का खर्च भी कवर करेंगी।

IRDAI के द्वारा दिया गया निर्देश (Health Policy)

इरडा ने अप्रैल, 2020 में भी अस्पतालों में इलाज का खर्च उठाने वाली सभी बीमा कंपनियों को कोविड-19 के इलाज से जुड़े खर्च उठाने को कहा था। अब इंश्‍योरेंस रेग्‍युलेटर ने जनरल और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कंपनियों को यह निर्देश जारी किया है। कि सभी नेटवर्क प्रोवाइडर्स और अस्पतालों के साथ एक प्रभावी कोऑर्डिनेशन सिस्‍टम बनाया जाये ताकि अस्पताल में भर्ती होने पर पॉलिसीधारकों को किसी दिक्‍कत का सामना न करना पड़े और कैशलेस सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

ओमीक्रोन के मामलो की संख्या बड़ी (Health Policy)

कोविड-19 के बाद अब नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, एक महीने में ओमिक्रॉन के 1,892 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इनमें महाराष्ट्र 568 मामलों के साथ सबसे आगे है जबकि दिल्ली (382), केरल (185), राजस्थान (174), गुजरात (152) और तमिलनाडु (121) में भी इसका संक्रमण बढ़ रहा है। एक्टिव मामलों की संख्‍या बढ़कर 1,71,830 हो गई है।

Health Policy

Also read:- India Nifty Auto ETF: इन्वेस्टर्स के लिए और कमाई का ज़रिया, अब ऑटो ETF में भी कर सकते है इन्वेस्ट

Also read:- iPhone 13 यूजर्स के लिए बड़ी खबर, कंपनी ने हटाया यह ज़रूरी फ़ीचर

Also Read : Experience of Becoming a Millionaire बोरिंग है अमीर होना

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR