Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeKaam ki BaatSBI ATM Rule: अब एटीएम से ऐसे ही नहीं निकाल पाएंगे पैसे,...

SBI ATM Rule: अब एटीएम से ऐसे ही नहीं निकाल पाएंगे पैसे, जानिए क्या है SBI का नया नियम

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

SBI ATM Rule: देश का सबसे बड़ा माना जाने वाला भारतीय स्टेट बैंक खाताधारकों के लिए लगातार नए-नए ऑफर और नियम बदलता रहता है। ताकि वह अपने ग्राहकों को न्यू एक्सपीरियंस दे सके। अगर आपका भी अकाउंट एसबीआई में है तो यह खबर आपके बहुत काम आने वाली है, क्योंकि इसके एटीएम से नकद निकासी के नियमों में बदलाव हो गया है।

ATM है सुरक्षित विकल्प (SBI ATM Rule)

एसबीआई ने एटीएम से लेन-देन को सुरक्षित करने के लिए यह कदम उठाया है। अगर आप एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो OTP जरूरी डालना होगा। इस नए नियम में ग्राहक बिना ओटीपी के कैश की निकासी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो इसे अच्छे से जान लें, नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है।

ट्वीट के जरिए दी गई जानकारी (SBI ATM Rule)

इस बात की जानकारी एसबीआई बैंक के एक ट्वीट के जरिए दी गई है। बता दें, एटीएम से 10 हजार रुपये से ज्यादा की निकासी के लिए एक ओटीपी की मदद लेनी होगी। यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा। इसके बाद आपको इसका इस्तेमाल करना होगा।

बैंक ने क्यों बदला नियम (SBI ATM Rule)

ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए बैंक ने यह कदम उठाया है। बैंक को लगातार धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं। रइक के पास भारत में 71,705 इउ आउटलेट्स के साथ 22,224 शाखाओं और 63,906 एटीएम का सबसे बड़ा नेटवर्क है।

SBI ATM Rule

Also read:- Health Policy: क्या आप जानते है Omicron का ट्रीटमेंट कोविड हेल्‍थ पॉलिसी में होगा या नहीं?

Also read:- India Nifty Auto ETF: इन्वेस्टर्स के लिए और कमाई का ज़रिया, अब ऑटो ETF में भी कर सकते है इन्वेस्ट

Also read:- iPhone 13 यूजर्स के लिए बड़ी खबर, कंपनी ने हटाया यह ज़रूरी फ़ीचर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR