Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessसोना चांदी के भाव में आई कमी, 10 ग्राम सोना आया 47,...

सोना चांदी के भाव में आई कमी, 10 ग्राम सोना आया 47, 963 हजार पर

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Gold Silver Rate Today: कारोबार के पहले दिन सोमवार को सोना चांदी के भाव में तेजी के बाद मंगलवार को इसकी कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी किए गए रेट्स के मुताबिक भारतीय सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 47, 963 रुपए पर रहा। वहीं, एक किलो चांदी के दाम 61,462 रुपए पर बने रहे।

IBJA द्वारा जारी किए गए भाव के मुताबिक मंगलवार यानी 4 जनवरी को भारतीय सर्राफा बाजार में राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के भाव में 397 रुपये की गिरावट 47963 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है,  जो सोमवार को 48333 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी में 793 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है और अब यह आज  61, 462 रुपये पर रही।

यह हैं आज के अन्य कैरेट सोने के भाव Gold Silver Rate Today

इसके अलावा अगर अन्य कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज भारत के सर्राफा बाजार में 995 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 47,771, 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 43,934, 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 35,972 रुपए के साथ 585 शुद्धता वाले सोने के दाम 28,058 रुपये बाजार में हो गया है।

IBJA द्वारा जारी आज का सोना चांदी का भाव Gold Silver Rate Today

  शुद्धता  मंगलवार सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47963
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 47771
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 43934
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 35972
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28058
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 61462

 सोमवार के मुकाबले आज सस्ता हुआ सोना चांदी Gold Silver Rate Today

सर्ऱाफा बाजार में कल के सोना चांदी के भाव में तेजी के साथ आज कुछ कम हुआ है। 995 प्योरिटी वाला सोना सोमवार के मुकाबले 368 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं,  916 शुद्धता वाले सोने के दाम 339, 750 शुद्धता वाले सोने के दाम 278 और 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 217 रुपये की कमी हुई है।

Read More : Sensexrises तेजी पर रहा शेयर बाजार का कारोबार, सेंसेक्स 59,855 व निफ्टी 17,805 पर हुआ बंद

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR