Raid On Pan Masala Packaging Firms
इंडिया न्यूज, कानपुर:
टैक्स चोरी के शक में कानपुर में पान मसाला पैकेजिंग की 3 बड़ी फर्मों पर एसजीएसटी की एसआईबी की टीमों ने छापा मारा है। इस कार्रवाई में तीनों फर्मों में बड़े पैमाने पर कर चोरी के सबूत मिले हैं। वहीं इनमें से 2 फर्म संचालकों ने टैक्स चोरी को स्वीकार कर लिया है। इनमें से एक फर्म संचालक ने 34 लाख रुपए और दूसरे ने 14 लाख रुपये जमा करवा दिए हैं।
इस दौरान जांच अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर घपलेबाजी का पर्दाफाश किया है। जांच टीम ने एक करोड़ से ज्यादा का माल सीज कर दिया है। कहीं जरूरत से ज्यादा तो कहीं कम स्टॉक दिखाया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक एक फर्म पर देर रात तक कार्रवाई चली। एसजीएसटी की कार्रवाई से शहर के अन्य फर्म संचालकों में भी हड़कंप मचा रहा।
अघोषित स्टॉक की जांच
फजलगंज स्थित कपूर पैक प्रिंट प्राइवेट लिमिटेड में छापे के दौरान स्टॉक में बड़ी गड़बड़ी मिली। बड़े पैमाने पर कर चोरी साबित होने पर फर्म संचालक ने गड़बड़ी स्वीकार कर 34 लाख रुपये जमा कर दिए। एसआईबी की दूसरी टीम ने कालपी रोड स्थित कपूर फ्लेक्सिबल पैकिंग प्रालि पर छापा मारा। यहां 70 लाख से ज्यादा का अघोषित स्टॉक मिला। माल कहां से आया और किसके लिए तैयार किया जा रहा है, इसकी जांच की जा रही है।
Also Read : Share Market Update बाजार में आज उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 110 अंक ऊपर 59960 पर पहुंचा
Read More : TATA Group Share टाटा ग्रुप के इन 2 शेयरों का 1 साल में 2400 प्रतिशत रिटर्न
Read More : आटो स्टॉक्स में कमाई का बेहतरीन मौका, आज से खुला देश का पहला Nippon India Nifty Auto ETF