CES 2022
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दुनिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक शो 2022 आज से अमेरिका के लास वेगास शहर में शुरू हो रहा है। इस इवेंट की खास बात यह है कि इसमें दुनिया की नई तकनीक और गैजेट्स से पर्दा उठाया जाता है और इसके बाद ही ये प्रोडक्ट्स बाजार में दस्तक देते हैं।
पहले ये इवेंट 5 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित होने वाला था लेकिन दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस केस के कारण इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह इवेंट अब एक दिन पहले ही खत्म हो जाएगा। अब ये इवेंट 5 जनवरी से 7 जनवरी तक चलेगा।
पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से इस इवेंट को वर्चुअली आयोजित किया गया था और इस साल 2022 में भी यह इवेंट व्यक्तिगत और वर्चुअली दोनों माध्यमों से आयोजित किया जा रहा है। हालांकि कई टेक दिग्गज कंपनियों ने इस साल उएर 2022 इवेंट में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा की है।
ये कंपनिया नहीं शामिल होंगी इवेंट में (CES 2022)
CES 2022 में Samsung, LG, Asus, Dell, Intel समेत 2,200 से ज्यादा एग्जिबिटर्स हिस्सा लेने जा रहे हैं। लेकिन कोरोना की वजह से इस बार एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (एएमडी), अल्फाबेट इंक के स्वामित्व वाली Google, प्रॉक्टर एंड गैंबल, फेसबुक के मालिक मेटा प्लेटफॉर्म, Intel, Lenovo और Amazon जैसी बड़ी कंपनियों ने कहा है कि वे इस इवेंट में इन-पर्सन प्रेजेंटेशन नहीं देंगे।
इस कंंपनी ने लान्च किया नाइटहॉक राउटर, 7.8 जीबीपीएस होगी स्पीड
CES 2022 में लीडिंग वाई-फाई सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी नेटगियर ने नाइटहॉक RAXE300 ट्राई-बैंड वाईफाई 6E राउटर पेश किया है। हाल ही में लॉन्च किया गया राउटर 7.8 जीबीपीएस तक की स्पीड देने में सक्षम है।
8 वाई-फाई स्ट्रीम के साथ, नाइटहॉक लाइन आफ परफॉर्मेस राउटर्स का यह लेटेस्ट जोड़ 2,500 वर्ग फुट तक के घरों में गीगाबिट प्लस वाई-फाई की स्पीड आफर करता है। नेटगियर के एमई और सार्क कंट्री मैनेजर इंडिया, मार्थेश नागेंद्र ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को नाइटहॉक वाई-फाई 6ए राउटर की पेशकश कर रहे हैं ताकि उनके वाई-फाई 6 और लेटेस्ट वाई-फाई 6ए डिवाइस को बेहतर तरीके से काम करने के लिए गीगाबिट प्लस परफॉर्मेस आॅफर की जा सके।
इस राउटर में दूसरे डोमेस्टिक डिवाइस और आईओटी हब के लिए वायर्ड कनेक्शन के लिए 5 और गीगाबिट ईथरनेट पोर्ट भी हैं। RAXE300 रिफाइन स्मार्ट घरों के लिए नेटगियर के करेंट वाई-फाई 6ए की पेशकश का सप्लीमेंट है जिसमें आरएएक्सई500 और हाल ही में अनाउंस किया गया ओर्बी क्वाड-बैंड मेश वाई-फाई 6ए सिस्टम (आरबीकेई963) शामिल है।
Also Read : Share Market Update बाजार में आज उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 110 अंक ऊपर 59960 पर पहुंचा
Read More : TATA Group Share टाटा ग्रुप के इन 2 शेयरों का 1 साल में 2400 प्रतिशत रिटर्न
Read More : आटो स्टॉक्स में कमाई का बेहतरीन मौका, आज से खुला देश का पहला Nippon India Nifty Auto ETF