Government Notices to Xiaomi 653 करोड़ के आयात शुल्क चोरी को लेकर शाओमी को नोटिस
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Government Notices to Xiaomi for Import Duty Evasion : चीन की फोन विनिर्माता कंपनी शाओमी की भारतीय इकाई को आयात शुल्क की कथित चोरी को लेकर 653 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया गया है। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई है।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अनुसार शाओमी इंडिया को उसके परिसरों में तलाशी के दौरान बरामद दस्तावेजों के आधार पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
फिलहाल शाओमी ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने जांच के दौरान पाया था कि शाओमी इंडिया और उसके अनुबंध वाली विनिर्माता कंपनियों द्वारा आयात किए गए माल के निर्धारित मूल्य में रायल्टी की राशि शामिल नहीं थी जोकि सीमा शुल्क कानून का उल्लंघन है।
मंत्रालय के अनुसार लेन-देन मूल्य में रायल्टी और लाइसेंस शुल्क नहीं जोड़कर शाओमी इंडिया सीमा शुल्क से बच रहा था।
मंत्रालय ने बताया कि डीआरआई की जांच पूरी होने के बाद शाओमी टेक्नोलाजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत 1 अप्रैल, 2017 से 30 जून, 2020 की अवधि के लिए 653 करोड़ रुपए के शुल्क की मांग और वसूली को लेकर 3 कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। Government Notices to Xiaomi for Import Duty Evasion
Read More : Income Tax Department Refunds 150 Lakh Crore आयकर विभाग की ओर से 1.50 लाख करोड़ का कर रिफंड जारी