Eligible Jewelers allowed to Import Gold आईआईबीएस के जरिए सोने का आयात कर सकेंगे पात्र जौहरी
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Eligible Jewelers allowed to Import Gold : सरकार ने जानकारी दी कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) द्वारा अधिसूचित पात्र जौहरियों को इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) के माध्यम से निर्दिष्ट रूप में सोने का आयात करने की अनुमति दी जाएगी।
इससे पहले रिजर्व बैंक (बैंकों के मामले में) और विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) द्वारा अधिसूचित नामित एजेंसियों को ऐसे आयात की अनुमति थी।
डीजीएफटी ने एक अधिसूचना में कहा है कि आरबीआई द्वारा अधिसूचित नामित एजेंसियों (बैंकों के मामले में) और डीजीएफटी द्वारा अधिसूचित नामित एजेंसियों के अलावा आईएफएससीए द्वारा अधिसूचित पात्र सर्राफा कारोबारियों को इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज के माध्यम से विशिष्ट आईटीसी (HS) कोड के तहत सोना आयात करने की अनुमति होगी।
व्यापार की भाषा में प्रत्येक उत्पाद को भारतीय व्यापार वर्गीकरण (एचएस यानी वस्तुओं के वर्गीकरण की प्रणाली) के अंतर्गत श्रेणीबद्ध किया जाता है। यह दुनिया भर में वस्तुओं के व्यवस्थित वर्गीकरण में मदद करता है। Eligible Jewelers allowed to Import Gold
Read More : Government Notices to Xiaomi 653 करोड़ के आयात शुल्क चोरी को लेकर शाओमी को नोटिस
Read More : Income Tax Department Refunds 150 Lakh Crore आयकर विभाग की ओर से 1.50 लाख करोड़ का कर रिफंड जारी