Friday, January 24, 2025
Friday, January 24, 2025
HomeTop NewsMedical Student Saves Ice Hockey Manager Life मेडिकल स्टूडेंट ने दूर से...

Medical Student Saves Ice Hockey Manager Life मेडिकल स्टूडेंट ने दूर से ही तिल देख बता दिया कैंसर

- Advertisement -

Medical Student Saves Ice Hockey Manager Life मेडिकल स्टूडेंट ने दूर से ही तिल देख बता दिया कैंसर

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Medical Student Saves Ice Hockey Manager Life : एक मेडिकल स्टूडेंट (Medical Student) की नजर भी कितनी पारखी हो सकती है, यह साबित कर दिया है नादिया पोपोविकी नामक लड़की ने।

कनाडा (Canada) में पढ़ने वाली यह मेडिकल स्टूडेंट कनाडा में ही खेले जा रहे एक आइस हाकी (Ice Hockey) के मैच के दौरान एक ऐसे शख्स को देखती है जिसके गले पर तिल है।

तिल देखते ही वह उसे साफ बता देती है कि यह तिल कैंसर (Mole Cancer) हो सकता है। जब उस शख्त की चिकित्सीय जांच होती है तो उसे यह जानकर हैरानी होती है कि मेडिकल स्टूडेंट की कही गई बात सच साबित हो गई है।

गत वर्ष का है मामला (Medical Student Saves Ice Hockey Manager Life)

यह मामला है 23 अक्टूबर, 2021 का। कनाडा में आइस हाकी का मैच खेला जा रहा है जिसमें खूब शोर-शराबा हो रहा होता है। दर्शकों में उक्त मेडिकल स्टूडेंट भी मैच का लुत्फ उठा रही होती है।

अचानक उसकी नजर एक शख्स पड़ती है जिसकी गर्दन पर एक तिल है। इस तिल को देखकर मेडिकल स्टूडेंट चौंक जाती है क्योंकि वह पहली नजर में ही समझ जाती है कि यह कोई आम तिल नहीं है। यह कैंसर वाला तिल हो सकता है।

शख्स को खतरे से अवगत करवाया (Medical Student Saves Ice Hockey Manager Life)

Mole 2

यह देख उसे उक्त शख्स की चिंता होने लगती है और किसी भी तरह से यह जानकारी उक्त शख्स को देना चाहती है ताकि उसकी जान के किसी भी प्रकार के खतरे को टाला जा सके।

मैच के दौरान ही वह मैसेज टाइप करते हुए लिखती है कि तुम्हारे गले पर जो तिल है, वह कैंसर की तरह हो सकता है। मेडिकल छात्रा मैच के दौरान ही उसे कई बार इशारों-इशारों में उसे उक्त खतरे के बारे में बताना चाहती है लेकिन सफलता नहीं मिलती।

फिर उक्त मेडिकल छात्रा मैच खत्म होने का इंतजार करती है लेकिन मैच के दौरान मेडिकल छात्रा उस शख्स तक पहुंचने में कामयाब हो जाती है लेकिन एक और अड़चन बीच में आ जाती है।

दरअसल, आइस हाकी के मैच में दर्शकों को किसी भी प्रकार की चोट से बचाने के लिए ट्रांसपेरेंट शीशा लगा होता है। यही ट्रांसपेरेंट शीशा उक्त शख्स और मेडिकल छात्रा के बीच अड़चन बन जाता है।

ऐसे में मेडिकल छात्रा उस शख्स को अपना टाइप किया हुआ मैसेज दिखाती है।

कैंसर का दावा जांच में निकला एकदम सही (Medical Student Saves Ice Hockey Manager Life)

मैसेज पढ़ने के बाद उक्त शख्स इस तिल की बायोप्सी जांच करवाता है जिसमें उसे बताया जाता है कि मेडिकल छात्रा का दावा एकदम स्टीक था। यह तिल कैंसर वाला ही था।

मेडिकल छात्रा ने जिस शख्स की गर्दन पर खतरनाक तिल देखा था, उनका नाम है ब्रायन हैमिल्टन जोकि आइस हाकी टीम के असिस्टेंट इक्वीपमेंट मैनेजर हैं।

ब्रायन को एकबारगी तो 22 साल की लड़की के मैसेज पर विश्वास ही नहीं हुआ। वह टीम के डाक्टर से मिले तो उन्हें बायोप्सी करने की सलाह दी। जांच में तिल कैंसर वाला ही बताया गया।

मेडिकल स्टूडेंट को ढूंढा (Medical Student Saves Ice Hockey Manager Life)

Mole 1

ब्रायन हैमिल्टन को आभास हुआ कि वह उक्त मेडिकल स्टूडेंट का नाम नहीं जानते जिसकी वजह से उनकी जिंदगी बच गई।

ब्रायन ने उसे सोशल मीडिया के माध्यम से ढूंढने की कोशिश शुरू की जिसमें उन्हें सफलता मिली और एक दिन उनकी मुलाकात भी हो गई।

दोनों की मुलाकात का वीडियो भी वायरल हो गया। ब्रायन के अनुसार जब बायोप्सी में स्पष्ट हो गया कि बताया गया तिल कैंसर ही था तो उन्होंने सोशल मीडिया के सहारे नादिया की तलाश शुरू की।

Vancouver Canucks के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से भी नादिया की तलाश के लिए ट्वीट किए गए। इसमें नादिया को बहुत ही खास व्यक्ति बताया गया।

अंतत: एक दिन ये मेडिकल स्टूडेंट ब्रायन से मिलने पहुंची और Vancouver Canucks ने इस मुलाकात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

नादिया को मां ने बताया उसकी तलाश बारे (Medical Student Saves Ice Hockey Manager Life)

Mole 4

जब सोशल मीडिया पर नादिया को ढूंढा जा रहा था, तब उनकी मां ने उसे इस बारे जानकारी दी कि उसे लोग ढूंढ रहे हैं। Ladies of the kraken नामक फेसबुक गु्रप में भी नादिया को लेकर मैसेज शेयर किया गया था।

इस दौरान नादिया की खुशी की उस समय कोई ठिकाना नहीं रहा, जब उसे 10 हजार डालर की स्कालरशिप देने की घोषणा भी कर दी गई। Medical Student Saves Ice Hockey Manager Life

Read More : Eligible Jewelers allowed to Import Gold आईआईबीएस के जरिए सोने का आयात कर सकेंगे पात्र जौहरी

Read More : Government Notices to Xiaomi 653 करोड़ के आयात शुल्क चोरी को लेकर शाओमी को नोटिस

Read More : Income Tax Department Refunds 150 Lakh Crore आयकर विभाग की ओर से 1.50 लाख करोड़ का कर रिफंड जारी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR