Vivo V23 5G
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी V23 सीरीज के दो स्मार्टफोन Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G भारत में लान्च कर दिए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स को आप 14 जनवरी से फ्लिपकार्ट से प्री आर्डर कर सकते हैं। इन फोन की थिकनेस 7.36mm है और इसमें 3D कर्व्ड स्क्रीन दी गई है। इस फोन की खास बात यह है कि यह अपना रंग भी बदलता है।
फोन का बैक पैनल इस तरह डिजाइन किया गया है कि रौशनी में यह फोन अपना रंग बदल लेता है। कंपनी का दावा है कि Vivo V23 स्मार्टफोन भारत का पहला कलर चेंजिंग स्मार्टफोन है। फोन में 50 मेगापिक्सल Eye AF ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से होगी।
वहीं बात करें Vivo V23 Pro 5G की तो इसमें 6.56 इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसके साथ ही फ़ोन में मेडिएटेक डीमेंसिटी 1200 प्रोसेसर दिया गया है। जिसके साथ 12GB की RAM और 256GB की स्टोरेज मिलती है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो फ़ोन में प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। बाकि सभी कैमरा फीचर्स Vivo V23 के समान ही हैं। कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में 5G डुअल बैंड मिलते है जिसके साथ WiFi, USB टाइप-C जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। Vivo V23 Pro 5G में 4,300mAh की बैटरी देखने को मिलती है।
Price Of Vivo V23 Pro 5G
Vivo V23 Pro 5G के बेस वेरिएंट (8GB RAM and 128GB Storage) की शुरूआती कीमत लगभग 38,990 रुपये है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट (12GB RAM और 256GB स्टोरेज) की कीमत लगभग 43,990 रुपये है। यह फ़ोन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जो ब्लैक और गोल्ड में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
Read More : Share Market में भारी गिरावट, सेंसेक्स 811 अंक लुढ़का