Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeAutomobileSemiconductor Shortage सेमीकंडक्टर की कमी ने दिया तगड़ा झटका  पिछले साल ऑटो...

Semiconductor Shortage सेमीकंडक्टर की कमी ने दिया तगड़ा झटका  पिछले साल ऑटो मोबाइल सेक्टर को, गिरी 11 फीसदी की बिक्री

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।

Semiconductor Shortage: भारतीय बाजार में बीता साल 2021 में कार निर्माता कंपनियों की बिक्री के हिसाब से ज्यादा अच्छा नहीं बीता। इस बीते साल में सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से गाड़ियों की बिक्री पर काफी असर पड़ा है। ऑटोमोबाइल डीलर्स के संगठन फाडा (FADA) के अनुसार पिछले महीने दिसंबर 2021 में पैसेंजर वेहिकल की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर करीब 11 फीसदी गिर गई। इस अवधि में केवल 2,44,639 यात्री वाहनों की बिक्री हुई, जो दिसंबर 2020 के मुकाबले 10.91 फीसदी कम है। पिछले साल दिसंबर 2020 में 2,74,605 पैसेंजर वेहिकल्स की बिक्री हुई थी।

वहीं, पिछले महीने दोपहिया गाड़ियों की बिक्री भी सालाना आधार पर 19.86 फीसदी कम रही। यह 11,48,732 यूनिट्स की बिक्री हुई। हालांकि कॉमर्शियल गाड़ियों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 13.72 फीसदी बढ़ गई और 57,847 यूनिट्स की बिक्री हुई।

दिसंबर के महीनें में मिलता है ग्राहकों अच्छा ऑफर Semiconductor Shortage 

फाडा के प्रमुख विंकेश गुलाटी ने कहा कि दिसंबर में बिक्री अधिक होती है। क्योंकि  गाड़ियां बनाने वाली कंपनियां नए साल की शुरुआत से पहले अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए बेहतरीन ऑफर देती हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया। गुलाटी ने कहा कि खुदरा बिक्री में गिरावट के चलते 2021 का साल ऑटो सेक्टर के लिए निराशा जनक रहा है। फाडा देश भर के 26,500 डीलरशिप के 15 हजार से अधिक ऑटोमोबाइल डीलर्स का प्रतिनिधित्व करता है।

मौजूदा समय बाजार में आर्थिक सुस्ती का दौर Semiconductor Shortage

गुलाटी के मुताबिक मौजूदा समय देश की बाजार में आर्थिक सुस्ती के दौर चल रहा है। इसमें गाड़ियों की बढ़ती कीमतों और ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे ने ऑटो सेल्स को बुरी तरह प्रभावित किया है। उन्होंने बताया कि कई राज्यों की सरकारों ने एक बार फिर कोरोना से जु़ड़े रिस्ट्रिक्शंस लगाने शुरू कर दिए हैं। इन सबके चलते गाड़ियों की खुदरा बिक्री पर नकारात्मक असर पड़ा। लोग स्वास्थ्य पर खर्च बढ़ने की आशंका के चलते गाड़ियां खरीदने में आना कानी कर रहे हैं।Semiconductor Shortage

Read More : Share Market में भारी गिरावट, सेंसेक्स 811 अंक लुढ़का

Read More : CES 2022 : 180 डिग्री घूमने वाला प्रोजेक्टर एवं बटने दबाते ही बदलेगा कार का रंग, जानिए पहले दिन और क्या क्या नई टेक्नोलॉजी आई सामने

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR