Share Market Update
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज 7 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी बढ़त है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 450 अंक बढ़कर फिर से 60 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 130 अंक ऊपर 18875 पर कारोबार कर रहा है।
Sensex आज 175 अंकर ऊपर 58,776 पर खुला था। दिन में इसने 60,054 का ऊपरी और 59,727 का निचला स्तर बनाया। वहीं निफ्टी ने दिन में 17,852 का ऊपरी और 17,787 का निचला स्तर बनाया।
आज निफ्टी के सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बढ़त निफ्टी बैंक में 1.25 प्रतिशत की है। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 4 शेयर गिरावट में बाकी 26 बढ़त में हैं। जबकि निफ्टी के 50 शेयर्स में से 37 बढ़त में और 13 गिरावट में हैं।
आज बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयर टाइटन में अच्छी खरीदारी दिख रही है। आज कारोबार के दौरान रिलायंस, एयरटेल, हिंदुजा ग्लोबल, वोडाफोन आइडिया, एचसीएल, उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक और आनंद राठी वेल्थ जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा।
बता दें कि बीते दिन नेगेटिव ग्लोबल सेंटीमेंट्स के बीच सेंसेक्स 621 अंक गिरकर 59,601 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 179 अंक गिरकर 17,745 पर बंद हुआ था।