इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
New Corona Cases: देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के साथ ही एक बार फिरसे कोरोना महामारी ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। अगर बात पिछले 24 घंटों की करें तो देश में इस दौरान करीब 1 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अर्थात नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में देश 27 राज्यों में नए वैररिंट ओमिक्रोन से संक्रमित संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है।
इस दौरान नए वैरिएंट से 3 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इस बीच एक सुखद खबर यह है कोरोनाटीकाकरण की भी रफ्तार बनी हुई है। गत 24 घंटों में 94 लाख से अधिक लोगों ने कोविड टीका लगवाया है।
300 लोगों की हुई मौत New Corona Cases
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में एक लाख 17 हजार 100 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 52 लाख 26 हजार 386 हो गयी है। नये मामलों में बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामले बढ़कर तीन लाख 71 हजार 36 हो गये हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 302 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर चार लाख 83 हजार 178 हो गई है।
देश में पिछले 24 घंटों में 94 लाख 47 हजार 56 कोविड टीके लगाये गये हैं और शुक्रवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक एक अरब 49 करोड़ 66 लाख 81 हजार 156 लोगों को टीके दिये जा चुके हैं।
27 राज्यों में आए 3 हजार से अधिक ओमिक्रोन New Corona Cases
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार तक देश में 30,836 लोग महामारी से निजात पा चुके हैं। इसके साथ अब यह संख्या तीन करोड़ 43 लाख 71 हजार 845 हो चुके हैं, जबकि इसी अवधि में 15 लाख 13 हजार 377 कोविड परीक्षण किए गये हैं और देश में अभी तक कुल 68 करोड़ 68 लाख 19 हजार 128 कोविड परीक्षण किया जा चुका है।
देश में ओमिक्रोन के मामलें मे भी पिछले 24 घंटों में काफी वृद्धि हुई है। इस दौरान 27 राज्यों में 3007 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 876, दिल्ली में 465 और राजस्थान में 333 मामले हैं। हालांकि 1199 लोग इस नए वैरिएंट से उबर भी चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर 1.05 और रिकवरी दर 97.57 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.37 फीसदी है।
महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति New Corona Cases
मौजूदा समय देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 27,345 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 118549 हो गई है। वहीं, इस दौरान13 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141594 तक पहुंच गया है। राज्य में 8970 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6533154 हो गयी है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना की स्थिति New Corona Cases
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 8059 सक्रिय मामले सामने आए हैं। इसके साथ इनकी संख्या 41101 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से 19 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19846 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1632797 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना स्थिति New Corona Cases
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 8191 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 31498 हो गई है। वहीं, इस अवधि में 6900 मरीजों के स्वस्थ्य हुए हैं,जिनकी संख्या अब बढ़कर 1432838 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 6 लोगों की इस महामारी से मौत भी हुई है। इसके साथ अब यह आंकड़ा पहुंचकर 25127 हो गया है।
केरल में कोरोना स्थिति New Corona Cases
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 2248 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 25855 हो गयी हैं। राज्य में 2180 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5193093 हो गयी है। इस अवधि में 221 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49116 हो गया है। वहीं, राज्य में देश में सबसे ज्यादा कोरोन से मौते पिछले 24 घंटों में हुई हैं।
Read More : Share Market में भारी गिरावट, सेंसेक्स 811 अंक लुढ़का