Friday, December 20, 2024
Friday, December 20, 2024
HomeMutual fundAMFI : ज़ोमैटो, नायका और पेटीएम समेत 9 अन्य कंपनियों को लार्ज...

AMFI : ज़ोमैटो, नायका और पेटीएम समेत 9 अन्य कंपनियों को लार्ज कैप का दर्जा, जानिए क्या है पूरी लिस्ट

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

AMFI ने 5 जनवरी को सभी शेयरों का नए सिरे से वर्गीकरण किया है। जिन्हे लार्ज कैप, मिड कैप, एवं स्माल कैप में बाटा गया है। AMFI हर छह महीने में नए सिरे से यह वर्गीकरण करता है। इस बार ज़ोमैटो (Zomato), नायका (Nykaa), पेटीएम (Paytm) और पॉलिसीबाजार (Policybazaar) समेत नौ अन्य इंटरनेट कंपनियों को मिडकैप से लार्जकैप कैटेगरी में प्रमोट कर दिया गया है। अब इससे यह अनुमान लगा लीजिये की इन कंपनियों ने इस बार टॉप 100 सबसे बड़ी कंपनियों में अपनी जगह बना ली।

लार्ज कैप से मिड कैप में डाउनग्रेड कंपनी (AMFI)

इसके आलावा 20 शेयरों को लार्ज कैप से मिड कैप में डाउनग्रेड किया गया है। यदि लिस्ट की बात की जाये तो इसमें बंधन बैंक, बॉश, चोलामंडलम इन्वेस्ट एंड फिन, पीएंडजी हाइजीन एंड हेल्थ केयर , अरबिंदो फार्मा, NMDC, ल्यूपिन, बैंक ऑफ बड़ौदा , बायोकॉन, कोलगेट-पामोलिव इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया, यस बैंक, स्टार हेल्थ एलाइड इंश्योरेंस, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नुवोको विस्टास कॉर्प, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया और देवयानी इंटरनेशनल स्टॉक आदि सब कम्पनिया शामिल हैं। AMFI

बड़ी कंपनियों में स्टार्टअप्स ने भी बनाई जगह (AMFI)

कुछ ऐसी कंपनियों के नाम भी शामिल है जिन्होंने मिडकैप से निकलकर लार्जकैप में अपनी जगह बनाये है जैसे Mindtree, SRF, IRCTC, Tata Power, Mphasis, Godrej Properties, Macrotech Developers, Bharat Electronics और JSW Energy आदि। AMFI

कंपनिया जो स्‍मॉलकैप की कैटगेरी में हुई शामिल

अब आपको बता दें कि कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जिनको स्‍मॉलकैप की कैटगेरी में शामिल किया गया है। जैसे Metro Brands, MedPlus Health Services, Latent View Analytics, CE Info Systems, Glenmark Life Science, Sapphire Foods, Go Fashion, RateGain Travel Tech, Supreiya Lifescience, CMS Info Systems, Fino Payments Bank, Paras Defence, Anand Rathi Wealth और Shriram Properties समेत कुल 32 कंपनियां हैं।

AMFI

Also read:- Money Market Fund: जानिए क्या है मनी मार्केट फंड, और किन लोगो का इस फंड में इन्वेस्ट करना हो सकता है फायदेमंद

Also read:- Garena Free Fire Redeem Codes Today 7 January फ्री फायर के इन रिडीम का यूज़ कर जीते गिफ्ट्स एंड रिवार्ड्स

Read More : CES 2022 : 180 डिग्री घूमने वाला प्रोजेक्टर एवं बटने दबाते ही बदलेगा कार का रंग, जानिए पहले दिन और क्या क्या नई टेक्नोलॉजी आई सामने

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR