Bitcoin Latest Rate
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।: क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे लोकप्रिय करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। यह गिरावट पिछल कई दिनों से जारी है। शुक्रवार को वैश्विक बाजार में बिटकॉइन की कीमत 41,500 हजार डॉलर पर पहुंच गई है। जोकि यह नवंबर माह में 69 हजार डॉलर के ऊपर थी। हालांकि पिछले साल क्रिप्टोकरेंसी की बिटकॉइन के निवेशकों को इस करेंसी से अच्छा लाभ मिला था। और ऐसे में निवेशकों को नए वर्ष में भी गुड रिटर्न की उम्मीद थी, लेकिन इस समय बिटकॉइन की कीमतों में गिरावट जारी है।
नवंबर में थी बिटकॉइन की कीमत 69,000 डॉलर के पार Bitcoin Latest Rate
क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के मुताबिक क्रिप्टोकरेंसी की सबसे लोकप्रिय करेंसी बिटकॉइन में शुक्रवार दोपहर बाद 12.30 बजे 3.39 फीसदी गिरावट के साथ 41,609 डॉलर पर कारोवार कर रही थी। वहीं, नवंबर की शुरुआत में इसकी कीमत 69,000 डॉलर के पार पर थी। दर्ज गिरावट के साथ बिटकॉइन की कीमत में करीब 17 हजार डॉलर यानी करीब 13 लाख रुपये की कमी आई है। हालांकि क्रिप्टोकरेंसी पर नजर रखने वाली एजेंसियों का कहना है कि भले ही बिटकॉइन में मौजूदा समय इसकी कीमतों में गिरावट दिखाई दे रही है। हालांकि इस साल इसकी कीमत 34 फीसदी ऊपर जा सकती है।
बिटकॉइन के अलावा सबसे बड़ी गिरावट Ether में Bitcoin Latest Rate
इतना ही नहीं शुक्रवार को वैश्विक बाजार में दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो Ether की कीमत में गिरावट दर्ज हुई है। इस की कीमतों में 9.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ अब 3131 डॉलर यानी करीब 251586 रुपये रह गई है। वहीं, डॉगकॉइन की कीमत में 5.14 फीसदी और शीबा इनू (Shiba Inu) की कीमत में 4.12 फीसदी गिरावट आई है।
Read More : Share Market में भारी गिरावट, सेंसेक्स 811 अंक लुढ़का