इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Bharti Airtel : देश की सबसे बड़ी दिग्गज दूरसंचार कंपनी भारतीय एयरटेल कंपनी पुनरुद्धार पैकेज के तहत विलंबित स्पेक्ट्रम और समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाया पर ब्याज को इक्विटी में बदलने के विकल्प का लाभ नहीं उठाएगी। इस संदर्भ में भारतीय एयरटेल ने जानकारी शुक्रवार को दी।
शेयर बाजार व दूरसंचार को अपने फैसले से किया अवगत Bharti Airtel
भारतीय एयरटेल ने शुक्रवार को अपने फैसले की जानकारी शेयर बाजार के साथ दूरसंचार विभाग को भी अवगत करा चुका है। इस मौके पर कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि हम आपको बताना चाहते हैं कि कंपनी ने दूरसंचार विभाग को पुष्टि की है कि वह लंबित स्पेक्ट्रम और एजीआर बकाया पर ब्याज को इक्विटी में बदलने के विकल्प का लाभ नहीं उठाएगी। कंपनी की इस फैसले का असर भारतीय शेयर बाजार में भी दिखाई दिया है। इसके शेयर में बिकवाली में गिरावट दर्ज हो रही है।
आज टूटे पांच फीसदी शेयर Bharti Airtel
कंपनी ने जैसे ही अपने फैसले की जानकारी शेयर बाजार में दी तो वैसे उसके शेयर में आज सेंसेक्स में गिरावट दर्ज हुई। कंपनी के शेयर आज 5 फीसदी तक गिरे। इस साल के भाव में दो प्रतिशत व पिछले एक में करीब 32 प्रतिशत मजबूत हुई हैं।
Read More : Share Market में भारी गिरावट, सेंसेक्स 811 अंक लुढ़का