इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Tata Tiago CNG: टाटा अपने ग्राहकों को बहुत जल्दी ही टियागो और टिगोर का सीएनजी मॉडल लॉन्च करने वाला है। भारत में टाटा के ग्राहकों टियागो और टिगोर के इस मॉडल का लंबे समय से इंतजार था। हालांकि अब कंपनी भी अपने ग्राहकों और इंतजार करने का मूड नहीं है और जल्दी भारत के बाजार में Tata Tiago CNG और Tigor CNG वैरिएंट को उतारने जा रही है। सीएनजी पावरट्रेन वाली ये देश की पहली टाटा कार होगी। कंपनी इन दोनों का सेडान कारों में आने वाले इसी जनवरी के महीने में उतार की योजना है।
अभी आ रहा है इन दोनों मॉडलों में पेट्रोल वैरिएंट Tata Tiago CNG
सीएनजी मॉडल उतारने से पहले Tata Tiago और Tigor में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन बाजार में उपलब्ध है। इस मोटर में 84.8 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
भारत की एक मात्र तीन वैरिएंट वाली सेडान कार Tata Tiago CNG
टाटा की आने वाली टियागो और टिगोर भारत की एक मात्र सेडान कार है जो तीन वैरिएंट में बाजार मे उपलब्ध है। इसमें पावरट्रेन, पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वर्ज़न हैं। ग्राहकों को टाटा की दोनों सीएनजी कारों में 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर का डी-ट्यून वैरिएंट मिलने की उम्मीद है। इसके साथ इंजन को केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
19 जनवरी को करेगी कंपनी लॉन्च Tata Tiago CNG
नई टाटा टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी को 19 जनवरी, 2022 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ऐसा अनुमान है कि इन कारों के सीएनजी वेरिएंट्स के लिए उनके संबंधित पेट्रोल वेरिएंट पर लगभग 50,000 से 60,000 रुपये का प्रीमियम चार्ज करेगी। नई टाटा टियागो का मुकाबला सीएनजी Hyundai Santro CNG और Maruti Suzuki WagonR S-CNG से होगा तो वहीं, टिगोर सीएनजी का मुकाबला Hyundai Aura CNG है।
Read More : Share Market में भारी गिरावट, सेंसेक्स 811 अंक लुढ़का