No jab No Job
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रान ने एक बार फिर से विश्व में खतरा पैदा कर दिया है। जहां एक ओर कोरोना वायरस की पहली लहर के बाद कई सारे देशों की इकोनॉमी को गहरा झटका लगा था, वहीं अब फिर से कोरोना केस बढ़ने के कारण ये देश इस बार पहले से तैयारियां करने में जुटे हैं ताकि फिर से पहला जितना नुक्सान न हो।
ऐसे में कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन को प्रमुख हथियार माना जा रहा है। कई सारे देशों ने कोविड वैक्सीन को अपने नागरिकों के लिए अनिवार्य किया है। वहीं विश्व की कंपनियां No jab, No Job पॉलिसी पर काम कर रही है।
इसी पॉलिसी के तहत अमेरिका की कंपनी सिटीग्रुप ने 14 जनवरी की डेडलाइन तय की हुई है। कंपनी अपने एंप्लॉयी के लिए No jab No Job पॉलिसी पर काम कर रही है। 14 जनवरी तक अगर कंपनी का कोई कर्मचारी वैक्सीन नहीं लेता है तो उसे कंपनी से निकाल दिया जाएगा।
इन कंपनियों ने भी लागू की है No jab No Job पॉलिसी
बता दें कि अमेरिक वॉल स्ट्रीट का यह पहला बैंक है जो कोरोना वैक्सीन को लेकर इस तरह की पॉलिसी का ऐलान किया है। सिटी ग्रुप ने अक्टूबर 2021 में ऐलान किया था कि इस कंपनी के अमेरिकी एंप्लॉयी के लिए कोरोना वैक्सीन जरूरी है। सिर्फ सिटी ग्रुप की तरह गूगल, यूनाइटेड एयरलाइन जैसी कंपनियों ने भी No jab No Job पॉलिसी को लागू किया है।
Also Read : What is GDP कैसे होती है GDP की गणना, जानिए इससे संबंधित सभी सवालों के जवाब
Also Read : Best Stock For 2022 इस साल 2022 में टेलीकॉम सेक्टर के ये शेयर्स देंगे बंपर रिटर्न