UP Assembly Elections
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान होंगे। पंजाब, उत्तराखण्ड व गोवा में 14 फरवरी को और मणिपुर में 27 व 3 मार्च को मतदान होंगे। प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि सबसे पहले 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में वोटिंग होगी। 10 मार्च को पांचों राज्यों के चुनावों के नतीजे जारी किए जाएंगे।
यूपी विधानसभा चुनाव के 7 चरणों शेड्यूल
पहला चरण- 10 फरवरी
दूसरा चरण- 14 फरवरी
तीसर चरण- 20 फरवरी
चौथा चरण- 23 फरवरी
पांचवा चरण- 27 फरवरी
छठा चरण- 3 मार्च
सातवां चरण- 7 मार्च
परिणाम घोषित- 10 मार्च
चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना के बीच 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में सख्त प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा। 15 जनवरी तक सभी तरह के रोड शो, रैली, पद यात्रा, साइकिल और स्कूटर रैली की इजाजत नहीं होगी। वर्चुअल रैली के जरिए ही चुनाव प्रचार की इजाजत होगी। 15 जनवरी के बाद कोरोना के हालात देखते हुए फिर दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। जीत के बाद किसी तरह के विजय जुलूस भी नहीें निकाला जाएगा।
बैलेट पेपर से वोट डालेंगे कोविड प्रभावित
सभी बूथ पर पुरुष और महिला सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। दिव्यांगों के लिए विशेष इंतजाम होंगे। कोविड प्रभावित या कोविड संदिग्ध के घर वीडीओ टीम के साथ आयोग की टीम विशेष वैन से जाएगी वोट डलवा कर आएगी। इन्हें बैलेट पेपर से वोट डालने का अधिकार मिलेगा। संवेदनशील बूथों पर पूरे दिन वीडीओग्राफी होगी। पांचों राज्यों में एक लाख से ज्यादा बूथों पर लाइव वेबकास्ट होगा। आॅब्जर्वर भी ज्यादा संख्या में तैनात होंगे।
Also Read : Assembly election 2022 : 10 फरवरी को यूपी से शुरूआत, 10 मार्च को सभी राज्यों के नतीजे
Also Read : 5 राज्यों की 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव, कोविड सेफ इलेक्शन कराना चुनाव आयोग का उद्देश्य : सुशील चंद्रा